Oats Dahi Kebab Recipe: कबाब एक ऐसी डिश है जिसका नाम सुनते ही हमारे मुंह में पानी आ जाता है. ज्यादातर लोगों को कबाब (Kebab) का नाम सुनकर लगता है कि यह एक नॉन वेज डिश (Non Veg Dish) है. लेकिन, कबाब नॉन वेज के साथ-साथ वेजिटेरियन (Kebab Vegetarian Dish) लोगों के लिए भी बनाया जा सकता है. अगर आप वीकेंड पर कुछ खास ट्राई करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए वेजिटेरियन ओट्स दही के कबाब की आसान रेसिपी (Oats Dahi Kebab Recipe) ट्राई कर सकते हैं.


बता दें कि यह बनाने में जितना आसान हैं खाने में उतना ही टेस्टी और हेल्दी (Healthy and Tasty Dish) भी है. तो चलिए हम आपको ओट्स दही के कबाब बनाने के आसान तरीके और इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Oats Dahi Kebab Ingredients) के बारे में बताते हैं-


ओट्स दही के कबाब बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
ओट्स पाउडर-2 कप
दही-1 कप
चाट मसाला-आधा चम्मच
हरी मिर्च-2 (बारीक कटी हुई)
आलू-1 (उबले हुए)
लाल मिर्च पाउडर-आधा चम्मच
नमक-स्वादानुसार
ब्रेड क्रम्स -2 चम्मच
तेल-2 चम्मच
बेसन- 1 चम्मच
धनिया पत्ता-1 चम्मच
हल्दी-आधा चम्मच


ओट्स दही के कबाब बनाने का तरीका-
-ओट्स दही के कबाब बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में ओट्स पाउडर, आलू, मिर्च पाउडर , हल्दी, दही और नमक डालें.
-वहीं दूसरी ओर पैन में तेल डालकर गर्म करें.
-इसके बाद ऊपर मिक्स किए गए सभी सामग्री को कबाब का शेप दें.
-इसके बाद इसे ब्रेड क्रम्स में डालकर लपेटे.
-इसके बाद बाद इसे फ्राई करें.
-इसे गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं.
-इसके बाद इसे निकालकर अलग रख दें.
-इसे सॉस के साथ सर्व करें.
 
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-


Summer Tips: समर सीजन में बाथरूम में होती है गर्मी और घुटन, दूर करने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट तरीके


Aloe Vera Face Mask: धूप के कारण स्किन हो गई है टैन, एलोवेरा से बने इस फेस मास्क से करें इसे रिमूव