Kitchen Tips: स्नैक्स में खाना है कुछ खास तो फटाफट बनाएं टेस्टी पनीर ब्रेड रोल! जानें इसकी आसान रेसिपी
Paneer Bread Roll: पनीर ब्रेड रोल बनाने के लिए आप इसमें उबली हुई सब्जियां मिक्स कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इसमें ब्राउन ब्रेड यूज कर सकते हैं. इससे पनीर ब्रेड रोल बेहद टेस्टी बनता है.
Paneer Bread Roll Recipe: शाम के समय बच्चे कुछ न कुछ स्पेशल खाने की मांग करते रहते हैं. ऐसे में हर समय कुछ नई रेसिपी बनाने कई बार बहुत मुश्किल होता है. अगर आप भी शाम के स्नैक्स कुछ नया खाने के लिए हमेशा क्रेव करते हैं तो हम आपको आज एक शानदार स्नैक्स (Snacks Recipe) के बारे में बताते है जिसे आप कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं. यह रेसिपी है पनीर ब्रेड रोल (Paneer Bread Roll)की. अगर आपके घर में कोई छोटी सी पार्टी है तो आप पनीर ब्रेड पकोड़ा को स्टार्टर (Starter Recipe) में सर्व कर सकते हैं. इसे आप केवल 10 से 15 मिनट में बना सकते हैं.
पनीर ब्रेड रोल बनाने के लिए आप इसमें उबली हुई सब्जियां मिक्स कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इसमें ब्राउन ब्रेड यूज कर सकते हैं. इससे पनीर ब्रेड रोल बेहद टेस्टी (Paneer Bread Roll Recipe) बनता है. आइए जानते हैं किस तरह से पनीर ब्रेड रोल बना सकते हैं. इसके साथ ही हम आपको इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Paneer Bread Roll Ingredients) के बारे में जानकारी देते हैं-
पनीर ब्रेड रोल बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
- ब्रेड-8 ब्रेड
- पनीर-1 कप (कद्दूकस किया हुआ)
- टोमेटो सॉस-1 चम्मच
- जीरा पाउडर-आधा चम्मच
- गरम मसाला-आधा चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर-आधा चम्मच
- अदरक-लहसुन का पेस्ट-1 चम्मच
- हरा धनिया-1 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
- नमक-स्वादानुसार
- हरी चटनी-2 चम्मच
- घी-जरूरत अनुसार
- चाट मसाला-1 चम्मच
- बटर-2 चम्मच
पनीर ब्रेड रोल बनाने का तरीका-
1. पनीर ब्रेड रोल बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में बटर, पनीर, अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें.
2. फिर इसमें सभी मसाले और सॉस मिक्स करें.
3. फिर इसमें उबली हुई सब्जियां मिक्स कर दें.
4. अब ब्रेड लें और उसका किनारे निकाल दें और उसे बेलन से बेल दें.
5. फिर इसमें हरी चटनी लगाएं फिर उसमें पनीर और सब्जी को फील करें.
6. इसके बाद रोल का शेप देकर इसे बटर लगाकर उसे सेंक दें.
7. जब सयह गोल्डन ब्राउन करके इसे गरमा गरम सर्व करें.
8. इसके साथ चाय के साथ सर्व करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी पर अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-