Kitchen Tips: गर्मियों में खुद को ठंडा रखने के लिए बनाएं टेस्टी और चटपटा मसाला जीरा ड्रिंक, जानें इसकी खास रेसिपी
Paneer Manchurian Recipe: हम आपको ड्राई पनीर मंचूरियन बनाने के आसान तरीके (Paneer Manchurian Easy Recipe) और इसे बनाने में लगने वाली सामग्री के बारे में बताने वाले हैं.
Paneer Manchurian Easy Recipe: भारत में पिछले कुछ सालों में चाइनीज खाने (Chinese Food) की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है. ऐसे में लोग अक्सर वीकेंड (Weekend Recipe) पर कुछ स्पेशल खाने के लिए चाइनीज होटल की तरफ रूख करते हैं. लेकिन, अगर आपको मार्केट न जाकर घर पर ही कुछ स्पेशल चाइनीज फूड (Special Food) खाने का मन है तो आप घर पर ही आसान ड्राई पनीर मंचूरियन की रेसिपी (Paneer Manchurian Recipe) बना सकते हैं. यह खाने में बेहद स्वादिष्ट और बनाने में बेहद आसान है. अगर आपके घर पर मेहमान आने वाले हैं तो ड्राई पनीर मंचूरियन सर्व (Paneer Manchurian) करके उन्हें खुश कर सकते हैं.
तो चलिए हम आपको ड्राई पनीर मंचूरियन बनाने के आसान तरीके (Paneer Manchurian Easy Recipe) और इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Paneer Manchurian Ingredients) के बारे में बताने वाले हैं.
ड्राई पनीर मंचूरियन बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
पनीर-250 ग्राम
कॉर्नफ्लोर-3 चम्मच
टोमैटो सॉस-2 चम्मच
सोया सॉस-2 चम्मच
ग्रीन चिली सॉस-2 चम्मच
मैदा-3 चम्मच
अदरक लहसुन का पेस्ट-2 चम्मच
शिमला मिर्च-1 (बारीक कटा हुआ)
प्याज-1 (बारीक कटा हुआ)
हरी मिर्च-3 (बारीक कटा हुआ)
हरी प्याज-1/4 कप (बारीक कटा हुआ)
तेल-तलने के लिए
नमक-स्वादानुसार
पानी-आवश्यकतानुसार
ड्राई पनीर मंचूरियन बनाने के लिए चाहिए ये चीजें-
1. ड्राई पनीर मंचूरियन बनाने के लिए सबसे पहले कॉर्नफ्लोर, पनीर, मैदा, अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें.
2. इसके बाद इसमें पानी, नमक, पानी और नमक डालें.
3. इसके बाद पनीर को इस मिश्रण में पनीर को डालें.
4. इसके बाद पनीर को तेल में तल कर रख दें.
5. इसके बाद एक पैन लेकर इसमें तेल, सभी कटी सब्जी डालकर दो मिनट पकाएं.
6. इसके बाद इसमें सभी सॉस मिक्स करें.
7. इसके बाद नमक और पनीर डाल दें.
8. थोड़ा पानी डालकर दो मिनट पकाएं.
9. आपका ड्राई पनीर मंचूरियन तैयार है. इसे गर्मागर्म सर्व करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-