Paneer Pancake Easy Recipe: पैनकेक एक अमेरिकन क्लासिक डेजर्ट (American Classic Dessert) है जो अमेरिका के साथ-साथ यूरोप में भी बड़े चाव से खाया जाता है, लेकिन, आजकल भारत में भी लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. पैनकेक अलग-अलग तरीके के बनते हैं. आज हम आपको पनीर पैनकेक की रेसिपी (Paneer Pancake Recipe) बताने वाले हैं. यह खाने में बेहद टेस्टी और बनाने में बेहद आसान होता है.
अगर आप बच्चों को कुछ हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट रेसिपी (Breakfast Recipe) सर्व करना चाहते हैं तो पनीर पैनकेक को सर्व कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके घर में बच्चों की पार्टी है तो भी आप इसे बनाकर सर्व कर सकते हैं. यह बच्चों को बेहद पसंद आएगा. इसे शहद, मेपल सिरप (Maple Syrup), या नटेला में से किसी भी एक चीज के साथ सर्व किया जा सकता है. तो चलिए हम आपको पनीर पैनकेक बनाने के आसान तरीके (Paneer Pancake Easy Recipe) के बारे में बताते हैं. इसके साथ ही इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Paneer Pancake Ingredients) के बारे में बताते हैं-
पनीर पैनकेक बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
पनीर-300 ग्राम
अंडे-2
चीनी-1/4 कप (पिसी हुई)
नमक-1 चुटकी
दूध-2 चम्मच
बेकिंग सोडा-1/2 चम्मच
मैदा-1/2 कप
मक्खन-2 से 3 चम्मच (नमकीन)
पनीर पैनकेक बनाने का तरीका-
1. पनीर पैनकेक बनाने के लिए एक कटोरी में पनीर लें. ध्यान रखें कि पनीर बिल्कुल फ्रेश होना चाहिए.
2. इसके बाद इस पनीर में दो अंडे डालें.
3. फिर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें जबतक की पनीर स्मूथ नहीं हो जाता है.
4. फिर इसमें मैदा, नमक, चीनी, बेकिंग पाउडर और मक्खन मिलाएं.
5. इन सभी को तब तक अच्छी तरह से मिक्स करें जब तक की इसके ऊपर बुलबुले न दिखाई दें.
6. इसके बाद एक नॉन स्टिक पैन लें और उस पर थोड़ा बटर डालें और फिर पैनकेक का बैटर डालें.
7. इसके बाद इसे पकने दें.
8. फिर इसे पलट के दूसरी तरफ से पकाएं.
9. जब दोनों तरफ से पक जाएं तो इसे एक प्लेट में निकाल कर शहद, मेपल सिरप, या नटेला के साथ सर्व करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Health Tips: सुबह इन 3 चीजों को खाने से आएगी ताकत, बढ़ेगी इम्यूनिटी
Weight Loss: बिना जिम जाए सिर्फ ये 5 आदतें आपको बना देंगी पतला, आज ही अपनाएं