Kitchen Tips: बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी पिज्जा पॉकेट की टेस्टी रेसिपी! जानें इसकी आसान रेसिपी
Easy Recipe of Pizza Pocket: यह ब्रेड से बनता है और इसका स्वाद बिल्कुल पिज्जा (Pizza Recipe) की तरह ही होता है. इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है और यह खाने में भी बहुत टेस्टी लगता है.
Pizza Pocket Recipe: हर दिन रेगुलर खाना खाकर बड़े और बच्चे दोनों बोर हो जाते हैं. कई बार बच्चे बाहर जाकर कुछ अच्छा खाने की जिद करते हैं, लेकिन कई बार बाहर में मिलने वाला खाना हेल्दी और साफ सफाई से नहीं बनाया जाता है. बारिश के मौसम में अक्सर डॉक्टर लोगों को बाहर का खाना खाने से मना करते हैं. ऐसे में आप घर पर रेगुलर स्नैक्स (Regular Snack Recipe) के बजाय कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो हम आपको एक शानदार स्नैक्स की रेसिपी के बारे (Easy Recipe of Pizza Pocket) में बताने वाले हैं. यब स्नैक है पिज्जा पॉकेट (Pizza Pocket).
यह ब्रेड से बनता है और इसका स्वाद बिल्कुल पिज्जा (Pizza Recipe) की तरह ही होता है. इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है और यह खाने में भी बहुत टेस्टी लगता है. अगर आप भी बच्चों के लिए पिज्जा पॉकेट बनाना चाहते हैं तो हम आपको इसकी आसान रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते है कि पिज्जा पॉकेट बनाने के तरीके (Pizza Pocket Recipe) के बारे में-
पिज्जा पॉकेट बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
- ब्रेड स्लाइस-10 से 15
- मक्खन- 1 चम्मच
- पिज्जा सॉस- जरूरत अनुसार
- ऑलिव्स-3 से 4
- टोमैटो सॉस- 2 चम्मच
- नमक-स्वाद अनुसार
- स्वीट कॉर्न- 2 चम्मच
- मोजरेला चीज- आधा कप (कद्दूकस किया हुआ)
- प्याज-2 चम्मच (कटी हुई)
- शिमला मिर्च-2 चम्मच (कटी हुई)
पिज्जा पॉकेट बनाने का तरीका-
1. पिज्जा पॉकेट बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पैन में थोड़ा मक्खन डालकर प्याज, स्वीट कॉर्न, शिमला मिर्च, नमक डालकर 2 से 3 मिनट भून लें.
2. जब सब्जियां पक जाएं तो इसमें पिज्जा सॉस, टोमेटो सॉस डालें.
3. इसके बाद गैस बंद करके सब्जियों को ठंडा होने दें.
4. फिर इसमें चीज़ डालें.
5. फिर ब्रेड के पिनारे को निकालकर बेलन से बेल दें.
6. फिर ब्रेड में स्टफिंग भर दें.
7. कढ़ाई में तेल डालकर पिज्जा पॉकेट को गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं.
8. आपका टेस्टी पिज्जा पॉकेट तैयार है. इसके गरमा गरम सर्व करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी पर अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Kitchen Hacks: सिर्फ 10 मिनट में बनाएं टेस्टी चिली पनीर, राइस और नूड्स के साथ खाएं