(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Snacks Recipe: स्नैक्स में बच्चों के लिए बनाएं चीज स्टिक, कुछ ही मिनटों में होगा तैयार
Potato Cheese Sticks: अगर आपके घर पर अचानक मेहमान आ गए हैं तो आप पोटेटो चीज स्टिक बनाकर सर्व कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको इसकी आसान रेसिपी और बनाने के लिए लगने वाली सामग्री के बारे में बताते हैं.
Potato Cheese Sticks Easy Recipe: बच्चों को अगर आप किसी खाने रिपीट करके दें तो वह खाने में आनाकानी करने लगते हैं. उन्हें हमेशा फास्ट फूड (Fast Food) बहुत अच्छा लगता है. अगर आपका बच्चा भी फास्ट फूड खाने की जिद कर रहा है तो उसे घर पर पोटैटो चीज स्टिक (Potato Cheese Sticks) बनाकर खिलाएं. यह खाने में जितना टेस्टी होता है बनाने में इतना ही आसान होता है. आप इसे शाम के स्नैक्स में सर्व कर सकते हैं.
अगर आपके घर पर अचानक मेहमान आए गए हैं तो आप पोटेटो चीज स्टिक बनाकर सर्व कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको इसकी आसान रेसिपी (Potato Cheese Sticks Recipe) और बनाने के लिए लगने वाली सामग्री (Potato Cheese Sticks Recipe Ingredients) के बारे में बताते हैं-
पोटेटो चीज स्टिक बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
आलू-4 (उबले हुए)
चीज क्यूब्स-5
ब्रेड क्रम्ब्स-1 कप
मैदा-100 ग्राम
चिली फ्लेक्स-2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर-1 चम्मच
गरम मसाला-1 चम्मच
तेल-जरूरत अनुसार
नमक-स्वाद अनुसार
चीज स्टिक बनाने का तरीका-
-पोटैटो चीज स्टिक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें उबले हुए आलू के छिलके उतार कर अलग कर दें.
-इसके बाद इसे मैश कर लें.
-इसके बाद इसमें नमक, लाल मिर्च, चिली फ्लेक्स, गरम मसाला सभी चीजें मिलाएं.
-इसके बाद इसे आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें.
-इसके बाद इसे आटे की तरह बेल कर इसे चीज स्टिक्स डाल दें.
-इसके बाद इसमें मैदे का धोल में मिक्स करें.
-इसके बाद इसे ब्रेड क्रम्ब्स में डालें.
-इसके बाद इसे तेल में फ्राई करें.
-इसे गर्मा गर्म सॉस के साथ सर्व करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-