Chilli Garlic Fried Rice Recipe: भारत में पिछले कुछ समय में चाइनीज फूड की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ी है. आजकल हर शहर में चाइनीज खाना गली-गली से लेकर बड़े-बड़े रेस्टोरेंट तक मिलता है. बच्चों को चाइनीज खाना बहुत पसंद आता है. अगर आपके घर में भी लोन चाइनीज खाना (Chinese Food) पसंद करते हैं तो हम आपको इसकी एक शानदार रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं. यह रेसिपी है चटपटी और बेहद टेस्टी रेस्टोरेंट स्टाइल चिली गार्लिक फ्राइड राइस (Chilli Garlic Fried Rice) .


कई बार जब हम रेस्टोरेंट जाते हैं तो अक्सर चिली गार्लिक फ्राइड राइस (Chilli Garlic Fried Rice Recipe) सर्व करते हैं. यह खाने में बेहद टेस्टी लगता है, लेकिन जब इसे लोग घर पर बनाते हैं तो इसका स्वाद रेस्टोरेंट जैसा नहीं होता है. अगर आपकी भी यह शिकायत रहती हैं तो हम आपको रेस्टोरेंट स्टाइल चिली गार्लिक फ्राइड राइस बनाने के तरीके (Easy Recipe of Chilli Garlic Fried Rice) और इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Chilli Garlic Fried Rice Ingredients) के बारे में बताते हैं-


चिली गार्लिक फ्राइड राइस बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-



  • चावल-200 ग्राम (पका हुआ)

  • पत्ता गोभी-2 आधा कप

  • बीन्स-2 आधा कप

  • गाजर-2 आधा कप

  • हरा लहसुन-1 चम्मच

  • चिली सॉस-1 चम्मच

  • नमक-स्वादानुसार

  • काली मिर्च-आधा चम्मच

  • अजीनोमोटो-1 चुटकी

  • तेल-2 चम्मच


चिली गार्लिक फ्राइड राइस बनाने का तरीका-
1. चिली गार्लिक फ्राइड राइस बनाने के लिए एक कढ़ाई में तेल और सभी सब्जियां डालकर भूनें.
2. सब्जियों को हल्का मुलायम होने कर भूनें और फिर उसमें चावल डालें.
3. फिर इसमें काली मिर्च, नमक, अजीनोमोटो डालें.
4. इसके बाद इसमें सोया सॉस डालकर चावल को अच्छी तरह से मिक्स करें.
5. इसके बाद इसे 10 से 15 मिनट तक पकाएं और फिर इसे गरमा गरम सर्व करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी पर अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-


Mushroom Recipe: मशरूम की यूनिक रेसिपी, एक बार बनाएंगे तो बार-बार खाने का करेगा दिल


Rahu Ketu: राहु केतु को शांत करने के लिए आज का दिन है, सबसे उत्तम, मेष-तुला राशि वाले जरूर करें ये उपाय