Kitchen Tips: बच्चों के लिए झटपट बनाएं सैंडविच केक, जानें इसे बनाने का आसान तरीका
Easy Recipe of Sandwich Recipe: इसे बनाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा और आप झटपट इसे बना सकते हैं. तो चलिए हम आपको सैंडविच केक बनाने के तरीके और उसमें लगने वाली सामग्री के बारे में बताते हैं-
Sandwich Cake Easy Recipe: केक ऐसी चीज (Cake Easy Recipe) है जो बच्चों और बड़ों सभी को बहुत पसंद आती है लेकिन, बच्चे कई बार अचानक केक खाने की जिद करने लगते हैं. ऐसे में बार-बार मार्केट का केक खिलाने से उनकी तबीयत खराब हो सकती है. इसके साथ ही पैसे भी बहुत ज्यादा खर्च हो सकते हैं. ऐसे में आप बच्चों के लिए घर पर ही सैंडविच केक (Sandwich Cake) बना सकते हैं. इस रेसिपी के जरिए आप कम पैसों में बच्चों की केक की डिमांड को पूरी कर सकते हैं.
इसे बनाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा और आप झटपट इसे बना सकते हैं. तो चलिए हम आपको सैंडविच केक बनाने के तरीके (Easy Recipe of Sandwich Cake) और उसमें लगने वाली सामग्री (Sandwich Cake Ingredients) के बारे में बताते हैं-
सैंडविच केक बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
ब्रेड-4 स्लाइस
क्रीम-1 कप (व्हीप्ड)
चॉकलेट पेस्ट-2 चम्मच
काजू-1 चम्मच
पिस्ता-1 चम्मच
कीवी-1 चम्मच
सैंडविच केक बनाने का तरीका-
1. सैंडविच केक बनाने के लिए सबसे पहले आप बड़े ब्रेड लें और इसके सभी कोने को निकाल दें.
2. इसके बाद इस ब्रेड पर चॉकलेट का पेस्ट लगाएं.
3. इसके बाद एक ब्रेड रखें और इसमें व्हीप्ड क्रीम लगाएं.
4. इसके बाद फिर एक ब्रेड लगाकर फिर व्हीप्ड क्रीम लगाएं और इस तरह से केक की Layering करें.
5. इसके बाद कीवी बीच में डालें.
6. इसके बाद ऊपर से ड्राई फ्रूट्स लगाकर इसे गार्निश करें.
7. आपका सैंडविच केक तैयार है. इसे बच्चों को सर्व करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Side Effects of Jamun: जामुन के साथ भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, खतरनाक हो सकता है असर
Jackfruit for Diabetes: डायबिटीज में कटहल का सेवन कैसे है फायदेमंद? जानिए