Easy Recipe of Spring Onion Sandwich: बरसात का मौसम (Monsoon Recipe) चल रहा है. देश के कई हिस्सों में इस समय जबरदस्त बारिश हो रही है. बारिश के मौसम में अक्सर लोगों को कुछ चटपटा खाने का मन करता रहता है. अगर आप भी सुबह के समय में हमेशा कंफ्यूज रहते हैं कि आज क्या बनाया जाएं तो हम आपको एक शानदार रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं जो आप ब्रेकफास्ट में बना सकते हैं (Breakfast Easy Recipe). यह है स्प्रिंग अनियन सैंडविच (Spring Onion Sandwich) .


इस सैंडविच को आप स्प्रिंग अनियन और आलू को मिलाकर बना सकते है. यह खाने में बेहद टेस्टी और बनाने में बहुत आसान होता है. अगर आप भी खाने में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो स्प्रिंग अनियन सैंडविच बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए स्प्रिंग अनियन (Easy Recipe of Spring Onion Sandwich)  के साथ-साथ आलू, चाट मसाला आदि की भी जरूरत पड़ती है. आइए जानते हैं किस तरह फटाफट आप स्प्रिंग अनियन सैंडविच (Spring Onion Sandwich  Easy) बना सकते हैं-


स्प्रिंग अनियन सैंडविच बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-



  • ब्रेड स्लाइस-5 से 6

  • आलू-2 (उबले)

  • स्प्रिंग अनियन-1 कप

  • मक्खन-1 चम्मच

  • जीरा-1 चम्मच

  • नमक-स्वादानुसार

  • तेल-जरूरत अनुसार

  • चाट मसाला-1 चम्मच

  • लाल मिर्च पाउडर-आधा चम्मच

  • काली मिर्च पाउडर-आधा चम्मच

  • अजवाइन-आधा चम्मच


स्प्रिंग अनियन सैंडविच बनाने का तरीका-
1. स्प्रिंग अनियन सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आप पैन में तेल डालें.
2. इसके बाद इसमें जीरा अजवाइन डालें.
3. फिर इसमें स्प्रिंग अनियन डालें.
4. फिर इसमें आलू मिक्स करें.
5. आलू डालने के बाद इसमें सभी सूखे मसाले डालकर आलू पकाएं.
6. फिर गैस बंद करके आलू को थोड़ा ठंडा कर दें.
7. फिर ब्रेड में सैंडविच का फिलिंग डालें और ऊपर से बटर लगाएं.
8. इसके बाद सैंडविच को ग्रील कर दें.
9. आपका टेस्टी सैंडविच तैयार कर दें.
10. इस पर चाट मसाला छिड़कर सर्व करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी पर अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-


World Senior Citizen Day 2022: घर के बुजुर्ग को दिलाएं खास होने का अहसास, विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर दें बधाई


Health Tips: शरीर में एनर्जी की कमी और दिनभर कमजोरी रहती है, जरूर खाएं ये 5 चीजें