Kitchen Tips: लंच के साथ सर्व करें तंदूरी प्याज का सलाद! जानें इसकी आसान रेसिपी
Tandoori Pyaaz Salad: आइए हम आपको तंदूरी प्याज की आसान रेसिपी बनाने तरीके के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसके साथ ही हम आपको इसे बनाने में लगने वाली चीजें को बारे में भी बता रहे हैं-
Tandoori Pyaz Recipe: प्याज एक ऐसी चीज है जिसे बिना डाले खाने का स्वाद फिका लगता है. आपने भी कई तरह की प्याज की डिश खाई होगी. इसके साथ ही प्याज का इस्तेमाल सलाद बनाने के लिए भी किया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी तंदूरी प्याज सलाद (Tandoori Pyaz Salad) खाया है. जी हां तंदूरी प्याज खाने में बेहद अच्छी लगती है और इसे आप किसी भी डिश के साथ सर्व कर सकते हैं. तंदूरी प्याज सलाद (Tandoori Pyaz Salad Easy Recipe) बनाने के लिए आपको कुछ मिनट का समय लगेगा. यह नॉर्मल प्याज सलाद (Pyaz Salad) से बहुत ज्यादा टेस्टी लगता है. अगर आपके घर में कोई मेहमान आने वाला है या घर में कोई पार्टी है तो आप तंदूरी प्याज सलाद (Tandoori Pyaz Salad Easy Recipe) को सर्व कर सकते हैं.
आइए हम आपको तंदूरी प्याज की आसान रेसिपी बनाने तरीके (Easy Recipe of Tandoori Pyaz Salad) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसके साथ ही हम आपको इसे बनाने में लगने वाली चीजें (Tandoori Pyaz Salad Ingredients) को बारे में भी बता रहे हैं-
तंदूरी प्याज बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
- साबुत प्याज - 6
- सरसों का तेल- 3 चम्मच
- चाट मसाला- 1 चम्मच
- नींबू का रस- 3 चम्मच
- हरा प्याज- 1 कप (कटा हुआ)
- लहसुन - आधा चम्मच
- काला नमक - 1 चम्मच
- नमक - स्वादानुसार
- लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
तंदूरी प्याज बनाने का तरीका-
1. तंदूरी प्याज बनाने के लिए आप सबसे पहले आप प्याज को बड़े टुकड़ों में काट लें.
2. इसके बाद आप प्याज में आप सरसों का तेल, लहसुन और लाल मिर्च डालें.
3. इसके बाद इसमें काल नमक और चाट मसाला को डालकर इस स्लाद को तवे में पर दो मिनट सेंक लें.
4. इसके बाद ऊपर से सरसों का तेल डालकर उसमें हरी मिर्च डालें.
5. आपका तंदूरी प्याज सलाद तैयार है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी पर अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
फ्रोजन मटर का जमकर करते हैं सेवन? पहले जान लें इसके नुकसान
Kitchen Tips: वीकेंड पर बनाएं टेस्टी अमृतसरी चिकन मसाला! जानें इसकी बेहद आसान रेसिपी