Kitchen Tips: बच्चों के लिए वीकेंड पर बनाएं टेस्टी टोमेटो गार्लिक पास्ता, जानें इसकी आसान रेसिपी
Tomato Garlic Pasta Recipe: टोमेटो गार्लिक का फ्लेवर पास्ता के टेस्ट को कई गुना तक बढ़ा देता है. बच्चे अक्सर मार्केट की बनी जंक फूड खाने की मांग करते हैं. यह सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है.
Tomato Garlic Pasta Recipe: पास्ता बच्चे हो या बड़े हो सभी को बहुत पसंद आता है. अगर बच्चे आपसे छुट्टी के दिन कुछ स्पेशल खाने की हर समय डिमांड करते हैं तो हम आपको पास्ता की एक शानदार रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं. यह बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी बहुत पसंद आएगी. यह रेसिपी है टोमेटो गार्लिक पास्ता (Tomato Garlic Pasta). इसे आप उन्हें वीकेंड पर ब्रेकफास्ट या लंच (Breakfast Recipe) में सर्व कर सकते हैं.
टोमेटो गार्लिक का फ्लेवर पास्ता (Tomato Garlic Pasta Recipe) के टेस्ट को कई गुना तक बढ़ा देता है. बच्चे अक्सर मार्केट की बनी जंक फूड खाने की मांग करते हैं. यह सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में आप इसके झटपट घर पर ही तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं टोमेटो गार्लिक पास्ता (Tomato Garlic Pasta Easy Recipe) बनाने के तरीके और इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Tomato Garlic Pasta Ingredients) के बारे में-
टोमेटो गार्लिक पास्ता बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
- पास्ता – 500 ग्राम
- चेरी टमाटर – आधा किलो
- हरी धनिया – आधा किलो (कटी हुई)
- तुलसी के पत्ते – 10
- काली मिर्च पिसी – 1/4 चम्मच
- परमेसन चीज़ – आधा किलो
- नमक – स्वादानुसार
- ऑलिव ऑयल – 2 आधा किलो
- लहसुन – 10 कलियां
- लौंग – 6 से 7
टोमेटो गार्लिक पास्ता बनाने का तरीका-
1. टोमेटो गार्लिक पास्ता बनाने के लिए आपको चेरी टमाटर की जरूरत पड़ेगी.
2. सबसे पहले पास्ता उबालकर अलग करके रख दें.
3. फिर चेरी टमाटर को काट लें और परमेसन चीज को कद्दूकस कर लें.
4. फिर एक पैन में तेल डालें उसमें टमाटर और गार्लिक डालें.
5. फिर उसे नरम होने दें और उसमें काली मिर्च पाउडर, धनिया, नमक डालकर टमाटर की ग्रेवी मैश करके बना लें.
6. पास्ता, कद्दूकस चीज और तुलसी पत्ते डालें और ग्रेवी को हल्का ड्राई होने दें.
7. आपका टोमेटो गार्लिक पास्ता तैयार है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी पर अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Weekend Plan: दोस्तों के साथ दिल्ली की इन जगहों की करें सैर, वीकेंड रहेगा खास और मजेदार
Kitchen Hacks: सूजी से बनाएं खस्ता कचौड़ी, खाने में आ जाएगा मज़ा