Instant Mayonnaise Sandwich: बरसात के मौसम (Monsoon Recipe) अक्सर बच्चे शाम में कुछ न कुछ खाने डिमांड करते रहते हैं. ऐसे में कई बार समझ में नहीं आता है कि कि उन्हें ऐसी क्या खिलाए कि वह पसंद से खाएं. इसके साथ ही वह डिश फटाफट 10 मिनट में बन जाएं. अगर आप भी कुछ शाम या सुबह के ब्रेकफास्ट (Breakfast Recipe) में कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं तो टेस्टी वेज चीज मेयोनीज सैंडविच (Veg Cheese Mayonnaise Sandwich) बना सकते हैं.
इस सैंडविच की खास बात यह है कि यह केवल 10 मिनट में तैयार हो जाता है और यह बेहद टेस्टी (Veg Cheese Mayonnaise Sandwich Recipe) लगता है. इसे बनाने के लिए आपको बहुत कम चीजों की जरूरत पड़ती है. आइए जानते हैं हैं कि किस तरह झटपट वेज चीज मेयोनीज सैंडविच (Veg Cheese Mayonnaise Sandwich Easy Recipe) बना सकते हैं-
वेज चीज मेयोनीज सैंडविच बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
- ब्रेड स्लाइस-4
- चाट मसाला-1 चम्मच
- नमक-स्वादानुसार
- मेयोनीज-4 से 6 चम्मच
- बटर-2 चम्मच
- पत्ता गोभी-आधा कप (बारीक कटा हुआ)
- गाजर-आधा कप (बारीक कटा हुआ)
- प्याज-आधा कप (बारीक कटा हुआ)
- शिमला मिर्च-आधा कप (बारीक कटा हुआ)
- चीज-2 स्लाइस
वेज चीज मेयोनीज सैंडविच बनाने का तरीका-
1. वेज चीज मेयोनीज सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड लें.
2. इसमें किनारे निकाल दें.
3. इसके बाद ब्रेड में बटर लगा दें.
4. इसके बाद एक कटोरी में सारी सब्जियों को डालकर उसमें मेयोनीज, नमक, चाट मसाला डालें.
5. इसमें बाद ब्रेड में सब्जियां डालें और ऊपर से चीज़ स्लाइस डालकर ऊपर से ब्रेड डालें.
6. बटर लगा इसे तवे पर सेक दें.
7. आपका वेज चीज मेयोनीज सैंडविच तैयार है. इसे गरमा गरम सर्व करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी पर अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Kitchen Hacks: काले चने से बनाएं शामी कबाब, पार्टी के लिए ये है परफेक्ट रेसिपी