Food Combination: कभी एक साथ न खाएं इन चीजों को, जानें बैड फूड हैबिट्स के बारे में
खाने की आदतों के बारे में जानकारी आपको हर बीमारी से बचाएगी. यह जानकारी होनी चाहिए कि किन खाद्य पदार्थों को साथ खाना चाहिए और किन फूड प्रोडक्ट्स को एक साथ बिल्कुल नहीं खाना चाहिए.
![Food Combination: कभी एक साथ न खाएं इन चीजों को, जानें बैड फूड हैबिट्स के बारे में Know About Food Combinations, What to eat what not to eat, Read Details Food Combination: कभी एक साथ न खाएं इन चीजों को, जानें बैड फूड हैबिट्स के बारे में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/15000508/FOOD.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: हो सकता है कि कभी आपका मन किया हो कि दही खाने के बाद चाय पीने का मन हो, लेकिन मां ने आपको मना कर दिया हो कि दही के बाद चाय नहीं पीते. कभी ऐसा अचार और दूध के साथ भी हुआ होगा, तो कभी कहा होगा कि अगर प्यास लगी है, तो पहले पानी लो फिर चाय पीना. चाय से के बाद पानी नहीं. किस खाद्य पदार्थ के साथ क्या खाना चाहिए और क्या बिल्कुल नहीं खाना चाहिए इस बारे में जान लें तो आपकी सेहत बनी रहेगी.
कई बार तो ऐसी दो चीजें भी हम साथ नहीं लेते, जो फायदेमंद और सेहतमंद आहार का हिस्सा हों. फल, दही, दूध, सलाद, दालें और मीट हेल्दी फूड तो हैं लेकिन पोषण तभी मिलता है जब आप इन्हें सही कॉम्बिनेशन के साथ खाएंगे. अब यह जान लेना भी जरूरी है कि जब आप सलाद बनाते हैं तो किन किन फलों को एक साथ शामिल नहीं करना. दूध के साथ या बाद क्या नहीं खाना चाहिए या फिर दही के साथ क्या नहीं खाना चाहिए. यह सब हम आपको बताएंगे
दही के साथ क्या नहीं खाना चाहिए : 1. दही के साथ खट्टे फल नहीं खाने चाहिए. 2. मछली के साथ दही को खाने से बचना चाहिए. 3. दही और फलों में अलग-अलग एंजाइम होते हैं. इस कारण वे पच नहीं पाते, इसलिए दोनों को साथ लेने की सलाह नहीं दी जाती.
दूध के साथ क्या नहीं खाना चाहिए 1. दूध को तली-भुनी चीजों के साथ खाने से रिएक्शन हो सकता है. तो ऐसा करने से बचना चाहिए. 2. अंडा, मीट, और पनीर खाने के बाद दूध पीने से बचना चाहिए. इनको एक साथ खाने से डाइजेशन में दिक्कत आ सकती है. 3. दूध के साथ नमकीन चीजों को नहीं खाना चाहिए. दूध को नमक के साथ नहीं लेना चाहिए. नमक मिलने से मिल्क प्रोटीन जम जाता है और उसके पोषण में कमी आ जाती है.
वह फल जो साथ नहीं खाने चाहिए 1. विटामिन सी और कैल्शियम वाले फलों को साथ खाने से बचें. 2. संतरा और केला एक साथ नहीं खाना चाहिए. यह शुगर में रुकावट पैदा करते हैं.
आयुर्वेद के अनुसार किन-किन चीजों को साथ नहीं खाना चाहिए 1. मछली और काली मिर्च. 2. तिल और पालक. 3. पीली मशरूम और सरसों का तेल. 4. ठंडे पानी के साथ घी, तेल, खरबूज, अमरूद, खीरा, जामुन या मूंगफली. 5. खीर के साथ सत्तू, शराब, खटाई और कठहल. 6. चावल के साथ सिरका.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)