(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pindi Chole Recipe: छोले को बनाना चाहते हैं कुछ खास तरीके से, तो ट्राई करें पिंडी छोले की यह Special रेसिपी
आज हम आपको पिंडी छोले की बेहद आसान रेसिपी बताने वाले है जिसे आप बड़ी आसानी से घर पर ट्राई कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी के बारे में-
Kitchen Tips Pindi Chole Recipe: पंजाबी खाने को कोई जवाब नहीं है. इस खाने की खासियत यह होती है कि इसमें मसालों की संख्या बहुत ज्यादा होती है और वह खाने को बिलकुल अलग और unique टेस्ट देते हैं. आपको बता दें कि इस छोले को बिना प्याज के भी बना सकते हैं. कई बार लोग इसे बाहर से आर्डर देकर मंगवाते हैं. लेकिन, आज हम आपको इसकी बेहद आसान रेसिपी बताने वाले है जिसे आप बड़ी आसानी से घर पर ट्राई कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी के बारे में-
पिंडी छोले बनाने के लिए आपको चाहिए यह सामग्री
छोले-250 ग्राम
चाय पत्ती-1 चम्मच
लौंग-2 से 3
दाल चीनी-2 से 3
हरी इलाइची-2 से 3
बड़ी इलाइची-2 से 3
अदरक-2 चम्मच
तेजपत्ता-2 से 3
गरी मिर्च-2 से 3
हल्दी पाउडर-1 चम्मच
आमचूर पाउडर-1 चम्मच
कसूरी मेथी-1 चम्मच
इमली का पानी-1 कम
लहसुन की कली- 2 से 3
काला नमक-एक चुटकी
साधारम नमक-स्वाद अनुसार
लाल मिर्च पाउडर-1 चम्मच
धनिया पाउडर-1 चम्मच
जीरा पाउडर-1 चम्मच
अनारदाना पाउडर- चम्मच
पिंडी छोले बनाने की विधि
पिंडी छोले बनाने के लिए सबसे पहले रात में छोले भिगोकर रख दें.
सुबह उठकर इसे कुकर में डालें और फिर उसमें एक पोटली में चायपत्ती, दालचीनी, बड़ी और छोटी इलाइची, तेजपत्ता डाल दें और पानी में छोड़ दें.
छोले पक जाने के बाद पोटली अलग कर लें और फिर इसे एक पैन में निकाल लें.
अब एक पैन में सभी मसाले जैसे हल्दी, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अनारदाना, आमचूर और कसूरी मेथी डालकर मिलाएं.
अब एक और पैन में तेल गर्म करके जवाइन, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर भूनें.
अब इसमें छोले मिक्स कर दें.
आखरी में सभी को थोड़ा गाढ़ा होने तक पकाएं.
आपका गर्मागर्म पिंडी छोला तैयार है. इसे पूड़ी या नॉन के साथ सर्व करें.
ये भी पढ़ें-
Air Pollution के कारण हर साल 70 लाख लोगों की जान जाने का खतरा, WHO की रिपोर्ट से खुलासा
Real And Fake Honey: इस तरह करें असली और नकली शहद की पहचान, अपनाएं यह 4 तरीके