Navratri Special 2021: मीठा खाने के शौकीन इस तरह घर में बनाएं सिंघाड़े के आटे का हलवा, जानें इसकी बेहद आसान रेसिपी
हम आपको सिंघाड़े हलवे की रेसिपी बताने वाले हैं जो आप आसानी से घर पर व्रत के दौरान बना सकते हैं. यह आपके लिए बेहद बेहद अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसे आप केवल 40 मिनट में बना सकते हैं.
Navratri Special 2021 Singhare Atte Ka Halwa Recipe: फेस्टिव सीजन आज से शुरू ही होने ही वाला है. आज से शारदीय नवरात्रि (Navratri 2021) के त्योहार की शुरुआत हो गई है. साल में आने वाली चार नवरात्रि में यह शारदीय नवरात्रि सबसे अहम मानी जाती है. इस साल शारदीय नवरात्रि 7 अक्टूबर से शुरू हो 15 अक्टूबर को समाप्त होगा. भक्तगण नवरात्रि में मां दुर्गा का स्वागत करेंगे और उनकी विशेष कृपा पाने के लिए व्रत भी रखेंगे. आप भी इस नवरात्रि रखने वाले हैं तो अपने खाने पीने का आपको विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
बहुत से लोग आज से अगले नौ दिन तक व्रत उपवास करेंगे और मां दुर्गा की उपासना करेंगे. ऐसे में हम आपको सिंघाड़े हलवे की रेसिपी बताने वाले हैं जो आप आसानी से घर पर व्रत के दौरान बना सकते हैं. यह आपके लिए बेहद बेहद अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसे आप केवल 40 मिनट में बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं सिंघाड़े के हलवे की रेसिपी के बारे में जानते हैं-
सिंघाड़े का हलवा की आसान रेसिपी-
सिंघाड़े का आटा-1 कप
चीनी-1 कप
घी-6 से 7 चम्मच
पानी-1/2 कप
इलायची पाउडर- 1 चम्मच
बादाम-1 चम्मच (बारीक कटी हुई)
सिंघाड़े का हलवा की आसान रेसिपी-
-सबसे पहले एक पैन लें और उसमें घी डालें.
-फिर इसमें सिंघाड़े का आटा medium आंच पर पकाएं.
-फिर दूसरे पैन में पानी और चीनी डाल कर मीडियम आंच पर पकाएं.
-जब आटा भून जाएं तो उसमें चाशनी और इलायची मिला दें.
-अब इसे उबाल आने तक पकाएं.
-लगातार हलवे को चलाते रहें.
-जब यह घी छोड़ने लगे तो समझ लें आपका हलवा तैयार है.
-इसे प्लेट में निकाले और बादाम के साथ गार्निश करें.
ये भी पढ़ें-