Egg Appe Recipe:अंडा एक सुपरफूड है, कुछ घरों में ब्रेकफास्ट में अंडा होना तो लाजमी ही है, वहीं कुछ लोगों को अंडा इतना पसंद होता है कि वो सुबह-शाम अंडे खाते हैं. वैसे तो अंडे को कई तरह से बनाया जा सकता है जैसे कभी आमलेट या फिर बॉयल करके या फिर अंडे की भुर्जी.. इसका इस्तेमाल मल्टीपल रेसिपीज बनाने में किया जाता है. इसका इस्तेमाल केक, कुकीज़ बनाने में भी किया जाता है लेकिन आज हम आपको अंडे से एक साउथ इंडियन डिश बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जी हां आज हम आपको अंडे से तैयार अप्पे की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो आपको प्रोटीन भी देगा और खाने में मजा भी आएगा. बच्चे, बूढ़े, जवान हर कोई इसे खाना पसंद करेगा. इस रेसिपी को मास्टर शेफ पंकज द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. आइए जानते हैं इसकी रेसिपी


सामग्री



  • एक कप :इडली बैटर

  • दो: अंडे

  • एक टमाटर :कटा हुआ

  • एक प्याज :कटी हुई

  • 1/4 :रवा

  • हरी प्याज बारीक कटी हुई

  • नमक :स्वाद अनुसार

  • एक छोटा चम्मच: बेकिंग सोडा

  • एक छोटा चम्मच :सरसों के बीज

  • एक छोटा चम्मच :चिल्ली फ्लेक्स



बनाने की विधि



  • अंडे के अप्पे बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में इडली का बैटर तैयार कर ले. बैटर को अच्छी तरह से मिला ले.

  • अब इस बैटर में दो अंडे डालकर अच्छी तरह से फेंट लें.

  • इसमें कटे हुए टमाटर कटी हुई प्याज, हरी प्याज, स्वाद अनुसार नमक, बेकिंग सोडा, डालकर अच्छी तरह से मिक्स होने के लिए रख दें.

  • ध्यान रहे कि बैटर में गांठ बिल्कुल भी ना पड़े वरना अप्पे सही नहीं बनेंगे.

  • अब गैस पर अप्पे का स्टैंड गरम करने के लिए रख देंगे, जब स्टैंड गरम हो जाए तो इसमें थोड़ा सा तेल डाल दें ताकि इसमें तड़का लगाया जा सके.

  • तेल गर्म होने पर इसमें सरसों के बीज और चिली फ्लेक्स डाल दें,जब ये चटकने लगे तो एक-एक चम्मच बैटर डालकर स्टैंड को ढक दें.

  • जब 5 मिनट तक एक साइड पक जाए तो अप्पे को दूसरी साइड से पकाएं और जब यह दोनों तरफ से सुनहरे हो जाए तो गैस बंद कर दें

  • बस हो गए आपके अपने तैयार, इसे आप नारियल की चटनी के साथ गरमागरम सर्व कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Soaked Cashews: दूध में काजू भिगोकर खाने के हैं कई फायदे, जानें कितना खाना सेहत के लिए अच्छा