एक्सप्लोरर
Advertisement
झारखंड स्पेशल चिल्का रोटी...क्या आपने चखा है कभी इसका स्वाद?
चिल्का रोटी एक बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी नाश्ता है जिसे आप झटपट तैयार कर सकते हैं. ये मुख्य तौर पर झारखंड की फेमस डिश है जिसे दूसरी जगहों पर भी बहुत पसंद किया जाता है. जानते हैं इसकी रेसिपी.
Chilka Roti Recipe: अगर आप भी सुबह के नाश्ते में कुछ हटकर, तेल मसालों से दूर टेस्टी और हेल्दी नाश्ता करना चाहते हैं तो आपको झारखंड की पारंपरिक और लोकप्रिय फूड डिश, जिसका नाम चिल्का रोटी है उसे खाना चाहिए. ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पोषण से भरपूर है. इसमें ना तो ज्यादा तेल मसाले पड़ते हैं और ना ही इसमें इतनी मेहनत लगती है. इसे आप लंच या डिनर में भी खा सकते हैं. जिस तरह से इडली आपके सेहत के लिए फायदेमंद है उसी तरह से ये चिल्का रोटी भी फायदेमंद है. इसे दाल और चावल से मिलाकर तैयार किया जाता है. जिसे खाकर आपको सेहत तो मिलेगी ही और मजा भी आ जाएगा. कॉमेडियन और लेखक वरुण ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी रेसिपी शेयर की है. इसे बनाना काफी आसान है, आइए जानते हैं चिल्का रोटी बनाने की रेसिपी.
सामग्री
- चावल डेढ़ कप
- उड़द दाल आधा कप
- चना दाल 3/4 कप
- तेल जरूरत के मुताबिक
- नमक स्वाद अनुसार
View this post on Instagram
चिल्का रोटी बनाने की विधि
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े से बर्तन में चावल, उड़द दाल और चने की दाल को रात भर भिगोकर रख दें.
- अगले दिन इसे छानकर अलग निकाल दें, इसके बाद मिक्सर ग्राइंडर में दाल चावल डालकर अच्छे से ग्राइंड करें.
- सारी दाल और चावल पीस कर इससे गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें.
- इस पेस्ट को एक बड़े बर्तन में डालें और उसमें स्वाद अनुसार नमक डालकर घोल बना लें
- नॉन स्टिक तवा लेकर उसे गर्म करने के लिए गैस पर रख दें.
- तवा पर थोड़ा सा पानी छिड़ककर उसे साफ कर लें, जब तवा गरम हो जाए तो उस पर थोड़ा सा तेल डालकर चारों तरफ फैला दें.
- अब एक कटोरी में दाल चावल का पेस्ट लेकर उसे तवे के बीच में डालें और चारों और गोल गोल करते हुए फैला दें. ठीक उसी तरह जिस तरह से डोसा बनाया जाता है
- अब कुछ देर तक इसे सिकने दें हड़बड़ा कर इसे पलटे नहीं, नहीं तो ये ठीक से नहीं पकेगा.
- कुछ देर के बाद इसे पलट दें और ऊपरी सतह पर तेल लगाएं.
- चिल्का रोटी को दोनों ओर से हल्का सुनहरा होने तक सेकें, इसे अब गैस से उतार लें.
- इस तरह से एक-एक कर सारी चिल्का रोटी बना लें
- इससे दही या नारियल की चटनी के साथ परोसें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion