Garlic benefits : जानें खाने में लहसुन का इस्तेमाल क्यों है जरूरी, लहसुन के फायदों से अनजान हैं आप तो पढ़िए इस खबर को
Benefits of Eating Garlic:लहसुन खाने से आपके स्वास्थ को कई तरह के फायदे होते हैं. इसे इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका है दाल-सब्जी में लहसुन का छौंक लगाना. आइए जानते हैं लहसुन खाने के फायदे.
Benefits of Eating Garlic: लहसुन, भारतीय खानों की एक जरूरी सामग्री है. लहसुन का सुगंध और स्वाद किसी भी खाने का टेस्ट बदल देते हैं. लहसुन खाने से आपके स्वास्थ को कई तरह के फायदे होते हैं. इसे इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका है दाल-सब्जी या हरे साग में लहसुन का छौंक लगाना. क्या आपको पता है कि लहसुन में ऐसे गुणकारी तत्व होते हैं, जो आपको कई बीमारियों से बचा सकते हैं. बहुत सारे शोधों से लहसुन के बारे में कई चौंकाने वाली बात सामने आई है. वैज्ञानिक शोध के अनुसार लहसुन हार्ट की बीमारी, स्ट्रोक, कैंसर और इंफेक्शन जैसी जानलेवा बिमारियों से निजात दिला सकता है. लहसुन में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो आपको कई बीमारियों से बचा सकते हैं.
लहसुन में कम कैलोरी और न्यूट्रिएंट्स से भरपूर एक बेहद ही अच्छा खाद्य पदार्थ है. यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के डाटा के अनुसार लहसुन की एक गांठ में रोज के खाने लायक लगभग 2% मैग्नीज, 2% विटामिन बी-6, 1% विटामिन सी, 1% सेलेनियम और 0.06 ग्राम फाइबर के साथ-साथ कैल्शियम, कॉपर, पोटेशियम, फॉस्फोरस, आयरन और विटामिन बी-1 जैसे सेहतमंद तत्व मौजूद होते हैं. आइए जानते हैं लहसुन के गुणों से के बारे में-
1.सर्दी में दे आराम
सर्दी-खांसी के आम समस्या है. कुछ लोगों को तो यह समस्या बारहों महीने रहती है. लहसुन के एंटीऑक्सीडेंट्स आपको सर्दी में आराम दिलाएंगे. सर्दी होने पर आप गार्लिक टी का सेवन कर सकती हैं. इसे बनाना आसान है. हल्के गर्म पानी में लहसुन की कलियां डालें और उबालें. छान कर पी लें. स्वाद के लिए आप चाय में शहद और अदरक भी मिला सकती हैं.
2. बढ़ते वजन पर लगाएं लगाम
बढ़ते वजन और निकलते पेट से आजकल हर उम्र के लोग परेशान रहते हैं. जरा सा लहसुन आपके बढ़ते पेट को भी घटाने में मददगार है. लहसुन डालकर खाना बनाएं और आसानी से एक्सट्रा फैट घटाएं.
3. हाई बल्ड प्रेशर को करें कन्ट्रोल
ब्लड प्रेशर की समस्या आज लगभग हर घर में है. लहसुन हाई ब्लड प्रेशर को भी कन्ट्रोल में रखता है. अगर आप भी स्ट्रेस और ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रसित हैं तो आप भी लहसुन का सेवन जरूर करें.
4. कैंसर की रोकथाम
नियमत लहसुन का सेवन आपके शरीर में कैंसर सेल्स नहीं बनने देते. अच्छे और हेल्दी लाइफस्टाइल से आप कैंसर जैसे रोग से भी आसानी से बच सकते हैं.
5. डायबिटीज में असरदार
डायबिटीज के रोगियों को ताउम्र अपने शुगर को कन्ट्रोल में रखना चाहिए. लहसुन बल्ड शुगर लेवल को कन्ट्रोल में रखता है. लहसुन इंफेक्शन से लड़ने में भी मदद करता है. अगर आप या आपके घर में कोई डायबिटीज से पीड़ित हैं तो लहसुन का सेवन जरूर करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें
Kitchen Hack: नाश्ते में इस तरह बनाएं Moong Dal की Crispy Kachori , जानें बनाने की विधि
Weight Loss Tips: मोटापे से पाना है छुटकारा तो इस तरह बनाएं Roti, जाने बनाने की विधि
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )