सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं, निखार के लिए काम की चीज है नींबू... ये लेमन हैक्स अपनाकर देखिए
छोटा सा दिखने वाला नींबू आपके बड़े काम आ सकता है, इसके इस्तेमाल से आपके काफी पैसे बच सकते हैं, आइए जानते हैं छोटे छोटे नींबू के वो बड़े कमाल के बारे में
Benefits Of Lemon :नींबू के फायदे से तो हम सब वाकिफ हैं, स्किन की समस्याओं से लेकर सेहत की समस्याओं में नींबू बहुत ही फायदेमंद है. ये न सिर्फ इम्यून सिस्टम बूस्ट करता है बल्कि पेट को भी शुद्ध करता है, बदहजमी का भी इलाज करता है और ना जाने ये कितने गुणों से भरपूर है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत के साथ-साथ yr हमारे रोजमर्रा की जीवन को भी कितना आसान बनाता है, एक नींबू आप जितना सोंचते हैं उससे ज्यादा कमाल कर सकता है. जानते हैं इससे होने वाले फायदे के बारे में.
फ्रिज की दुर्गंध दूर करे: फ्रिज से बहुत ज्यादा दुर्गंध आती है तो आप आधा कटा हुआ नींबू फ्रिज में रख दें, इसके अलावा एक कॉटन बॉल को नींबू के रस में भिगोकर फ्रिज में रखने से भी इस परेशानी से निजात मिल सकती है. वैसे आप को फ्रिज में खुली चीज नहीं रखना चाहिए जैसे अदरक लहसुन का पेस्ट या कच्चा प्यार जिससे फ्रीज में रखी अन्य चीज भी प्रभावित हो सकती है.
जिद्दी दाग हटाए : कपड़े पर अगर जिद्दी दाग लग जाए तो नींबू का रस निचोड़ कर ऊपर से नमक डाल दें, कुछ घंटों तक ऐसे ही रहने दें और डिटर्जन से साफ कर दें.यह नुस्खा वाकई कारगर है इससे दाग आसानी से साफ हो सकेंगे.
फल को बदरंग होने से बचाए: सेब को खाने से पहले कट करके रख देते हैं तो यह बदरंग हो जाता है काला-काला नजर आने लगता है अगर इस समस्या से परेशान है तो आप नींबू की कुछ बूंदे इस पल्लू छोड़ दे इससे सेव ताजा रहेंगे और लंबे समय तक अपना रंग नहीं बदलेंगे.
डैंड्रफ दूर करे: डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो आप अपने स्कैल्प पर नींबू का रस लगाएं और इसे 10 मिनट तक के लिए छोड़ दें और शैंपू से धो लें. इसमें मौजूद सिट्रिक ऐसिड डैंड्रफ से लड़ने में मदद करता है.
नाखुन का रंग मेंटेन करे: गहरे रंग के नेलपेंट या फिर खाना खाते हुए मसालों का रंग नाखून पर चढ़ गया है और अभी से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं तो आप नींबू को गर्म पानी में निचोड़ कर, उसमें अपनी उंगलियों को 5 मिनट के लिए भिगो दें, इससे आपकी नाखूनों की सफेदी वापस आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: खाने के टाइम मोबाइल देखकर खाना खाता है बच्चा, तो ऐसे छुड़ाएं ये खतरनाक आदत