एक्सप्लोरर
Advertisement
Leftover Roti Chaat: बासी रोटी से बनाएं चटपटा चाट, उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग
Food tips: अगर घर में बासी रोटी बच गई है तो इसे फेंकने की बजाय आप चटपटी चाट बना सकते हैं इसे बनाने में सिर्फ 20 मिनट का वक्त ही लगेगा. इसे बनाना भी बेहद आसान है.
Tasty Chat Recipe : अक्सर घरों में रात के खाने के बाद रोटी बच जाती है जो सुबह बासी हो जाती है. इस बासी रोटी को कोई खाता है तो कोई नहीं खाता. ऐसे में बासी रोटी को ज्यादातर फेंक दिया जाता है. अगर आपके घर में भी ऐसे ही बासी रोटी बच जाती है, जिसे क्या करना है ये समझ नहीं आ रहा, तो आप चटपटी चाट बना सकती हैं. जी, हां, इसे बनाना भी बेहद आसान है. आइए जानते हैं इस स्पेशल रेसिपी को...
बासी रोटी से चाट बनाने के इंग्रेडिएंट्स
- 4 से 5 बासी रोटियां
- उबले आलू
- 2 टमाटर (बारीक कटा हुआ)
- 1 छोटा कप उबले हुए काले चने
- 2 बारीक कटे हुए प्याज
- 1 कटोरी मीठा दही
- 2 हरी मिर्च
- 1 बड़ा चम्मच हरा धनिया
- हरी चटनी या इमली की चटनी
- 1 चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
- लाल मिर्च पाउडर
- सादा नमक
- तेल
- नमकीन
- अनार के दाने
बासी रोटी से चाट कैसे बनाएं
1. सबसे पहले बासी रोटी को पतले-पतले टुकड़ों में काट लें.
2. अब इन्हें गोल-गोल रोल करने के बाद, टूथ पिक से फसा दें.
3. अब कड़ाही में तेल गर्म करें.
4. इसके बाद, रोटी के टुकड़ों को अच्छी तरह से तलें.
5. जब रोटी के टुकड़े सुनहरे रंग के दिखने लगें, तब इन्हें अलग कर दें.
6. अब इन टुकड़ों को ठंडा होने के लिए अलग बाउल में रख दें.
7. एक दूसरे बाउल में काले चने, चाट मसाला, उबले आलू, टमाटर, प्याज, स्वादानुसार नमक, जीरा पाउडर को अच्छी तरह से मिला लें.
8. एक प्लेट में रोटी के फ्राई किए गए टुकड़े रखें. इसके बाद, इसे हरी चटनी या इमली चटनी, हरी धनिया, नमकीन, अनार के दाने से सजा दें.
9. इस लज़ीज चाट को जो भी खाएगा वो बार-बार मांगेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion