Potato Cheese Ball Recipe: आलू एक सदाबहार सब्जी है, जिससे कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं. जैसे आलू की टिक्की, कटलेट, ब्रेड पकोड़ा, आलू का पकोड़ा.. ये सभी आइटम बच्चों से लेकर बड़ों तक, सबको पसंद आता है. अब जब आलू से इतनी सारी रेसिपी आप बनाकर खा ही चुके हैं, तो आज हम आपको एक और बहुत ही यमी रेसिपी बता रहे हैं ..ये खासकर बच्चों को पसंद आएगी. इसका नाम है चीज पोटैटो बॉल. इसमें आलू और चीज का तगड़ा कॉन्बिनेशन होता है. ये बहुत ही क्रिस्पी और टेस्टी रेसिपी है, जिसे आप किसी खास मौके पर बच्चों को खुश करने के लिए बना सकते हैं. आज गणतंत्र दिवस का त्यौहार है ऐसे में शाम के नाश्ते में आप इस तरह की रेसिपी बनाइए और इसका स्वाद लीजिए ...आइए जानते हैं चीज बॉल बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी और इसकी बनाने की विधि क्या है
सामग्री
- आलू :दो से चार पीस
- प्याज :एक कटोरी बारीक कटा हुआ
- हरी मिर्ची :एक से दो बारीक कटी हुई
- चीज :2 बड़ा चम्मच कद्दूकस किया हुआ
- शिमला मिर्च :एक छोटी कटोरी कटी हुई
- चिल्ली फ्लेक्स :1 छोटी चम्मच
- नमक: स्वाद अनुसार
- ऑर्गेनो: एक छोटा चम्मच
- गरम मसाला :आधा चम्मच
- धनिया पत्ती :बारीक कटी हुई चीज क्यूब: स्टाफिंग के लिए
- तेल: तलने के लिए
- कॉर्नफ्लोर: पाउडर दो चम्मच
- ब्रेडक्रंब
पोटैटो चीज़ बॉल बनाने की विधि ( Potato Cheese Ball Recipe)
- आलू को उबाल लीजिए इसका छिलका हटाकर अच्छी तरह से मैश कर लें.
- अब इसमें प्याज, मिर्च, शिमला मिर्च, धनिया पत्ती, नमक, गरम मसाला, चिल्ली फ्लेक्स, ऑर्गेनो, कद्दूकस किया हुआ चीज, सभी को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
- अब आलू के छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर रख लीजिए.
- अब आलू से बनाए बॉल्स के अंदर चीज क्यूब भी डाल दें.
- एक कटोरी में कॉर्नफ्लोर पाउडर और थोड़ा सा पानी डालकर घोल बना लें.
- कुछ ब्रेड से आप ब्रेड क्रंब्स तैयार कर लें, अब एक बॉल को कॉर्नफ्लोर के घोल में डूबा लें और फिर ब्रेड क्रंब्स में लगाए.
- सभी पोटैटो को एक-एक करके इसी तरह से तैयार कर लें.
- कड़ाही में तेल डालकर अच्छी तरह से तेल गर्म करें,अब एक साथ चार या पांच बॉल्स को डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं.
- जब बॉल्स ब्राउन हो जाए तो निकालकर रेड या ग्रीन सॉस के साथ गरमागरम सर्व करें.
यह भी पढ़ें: सर्दी में पानी में ये चीज मिलाकर पीएं, फिर ना तो सांस में बदबू आएगी और बॉडी भी रहेगी हाइड्रेट