Garlic Bread Recipe: इस तरीके से बनाएंगे गार्लिक ब्रेड, तो मिनटों में हो जाएगा तैयार
Cheese Garlic Bread: यकीन मानिए होम मेड गार्लिक ब्रेड को बच्चे इतना पसंद करेंगे कि बाजार का स्वाद वह भूल ही जाएंगे. तो आइए जानते हैं गार्लिक ब्रेड की रेसिपी.
![Garlic Bread Recipe: इस तरीके से बनाएंगे गार्लिक ब्रेड, तो मिनटों में हो जाएगा तैयार Make Restaurant Style Cheesy Garlic Bread at Home Garlic Bread Recipe Garlic Bread Recipe: इस तरीके से बनाएंगे गार्लिक ब्रेड, तो मिनटों में हो जाएगा तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/29/1c7b646ae8406b7ab560eb7bfa3c5f57_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cheese Garlic Bread: अब तक आपने बाजार वाली गार्लिक ब्रेड बहुत खाई होगी पर क्या आपने कभी इसे घर पर ही बनाने की कोशिश की है! नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप गार्लिक ब्रेड घर पर ही कैसे तैयार कर सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि इसे बनाना काफी मुश्किल है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आज हम आपको बहुत ही कम समय में बिना झंझट के बनने वाली गार्लिक ब्रेड की रेसिपी बताएंगे. जिससे आप बच्चों को बाहर के जंक फूड खिलाने से तो बचा ही सकती हैं साथ ही उन्हें स्नैक्स में और नई वैरायटी भी एड कर सकती हैं. यकीन मानिए होम मेड गार्लिक ब्रेड(Garlic Bread) को बच्चे इतना पसंद करेंगे कि बाजार का स्वाद वह भूल ही जाएंगे. तो आइए जानते हैं गार्लिक ब्रेड की रेसिपी (Recipe).
गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
बटर
लहसुन बारीक कटी हुई
चिली फ्लेक्स
ओरिगैनो
ब्रेड स्लाइस
चीज स्लाइस
स्वीट काॅर्न
नमक
गार्लिक ब्रेड बनाने का तरीका
गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले बटर को एक बर्तन में पिघला लें. अब पिघले हुए मक्खन में बारी कटी हुई लहसुन को मिला लें और अच्छे से मिक्स कर दें. अब इसे थोड़ी देर के लिए अलग रख दें. अब इस गार्लिक बटर में चिली फ्लेक्स और ओरिगैनो को डालें और अच्छे से मिल लें. अब गार्लिक बटर को ब्रेड स्लाइस पर अच्छे स्प्रेड करें और इस पर स्वीट काॅर्न डालें. इसके बाद इस पर चीज स्लाइस रखें और तवे पर सेंके. सेंकने समय ध्यान रखें कि आंच धीमी ही हो. ताकि यह थोड़ी क्रंची बनें. सेंकने समय जब चीज पिघलने लगे तो इसे तवे से हटाकर गरमागरम चीज डीप के साथ सर्व करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-Tandoori Masala Recipe: घर पर ही बाजार जैसी तंदूरी डिश का लेना है मजा, तो ऐसे तैयार करें मसाले की रेसिपी
Amla Juice: आंवला जूस का इन तरीकों से करेंगे सेवन, सेहत को मिलेंगे कई लाभ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)