एक्सप्लोरर
Advertisement
संडे स्पेशल में बच्चों के लिए स्नैक्स में बनाएं स्पेशल बन पिज्जा...यहां देखें रेसिपी
शाम के स्नैक्स में बच्चों को कुछ नया और उनके पसंद का खिलाना चाहती हैं तो आपको एक बार बन पिज्जा की रेसिपी ट्राई करनी चाहिए..
Bun Pizza Recipe: पिज़्ज़ा एक ऐसा फास्ट फूड है जिसे बच्चों से लेकर बड़े तक सभी जाओ से खाना पसंद करते हैं, इसका क्रीमी टेक्सचर और सॉफ्ट क्रस्ट एक अलग ही स्वाद देता है. कई बार बच्चों को पैसा इतना पसंद आता है कि वह बार-बार इसे खाने की रेट लगा देते हैं, ऐसे में बहुत से घरों में रोटी और ब्रेड का ही पिज़्ज़ा बनाकर बच्चों को बहला दिया जाता है लेकिन आज हम आपको बन पिज़्ज़ा बनाने की रेसिपी बता रहे हैं. यह बिल्कुल रेस्टोरेंट वाले पिज़्ज़ा का स्वाद देगा, इस रेसिपी को शेयर किया है मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान सी रेसिपी..ये बनाना बहुत ही आसान है.. बच्चे तो क्या बड़े भी इसे खूब पसंद करेंगे.
सामग्री
- 5 बन स्लाइस
- 2 बड़ा चम्मच बारीक कटा टमाटर
- 2 बड़ा चम्मच शिमला मिर्च
- 2 बड़ा चम्मच बारीक कटा प्याज
- एक बड़ा चम्मच कॉर्न
- नमक स्वाद के अनुसार
- चिल्ली फ्लेक्स
- ऑर्गेनो
- 3 बड़े चम्मच मोजरेला चीज
- तीन से चार चीज स्लाइस
- पिज्जा सॉस
View this post on Instagram
बन पिज्जा बनाने की रेसिपी
- बन पिज़्ज़ा बनाने के लिए आप बर्गर वाले या फिर नॉर्मल बन ले लीजिए.
- अब पिज्जा बनाने के लिए सामग्री जैसे चीज और पिज़्ज़ा सॉस को इकट्ठा कर ले
- पिज़्ज़ा टॉपिंग्स तैयार करने के लिए आपको शिमला मिर्च,प्याज, टमाटर कॉर्न,सभी सब्जियों को बारीक काट लें और अलग रख लें
- अब एक मिक्सिंग बाउल में टमाटर, शिमला मिर्च,प्याज और उबले हुए भुट्टे के दाने डालकर मिक्स करें.
- इसमें पिज़्ज़ा सॉस मोजरेला चीज, चिली फ्लेक्स, ऑर्गेनो और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
- बर्गर बन के बीच वाले हिस्से को खाली कर दें. इसके लिए आप कुकी कटर का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर चाकू की मदद से बीच वाला हिस्सा निकाल दें.
- बर्गर के बीच वाले हिस्से में सबसे पहले एक चीज की स्लाइस रखें और उसमें पिज़्ज़ा टॉपिंग्स और थोड़ा चीज डालकर भर लें
- अब ये सभी बन को ओवन में डाल कर चीज पिघलने तक हीट करें
- अब जब चीज पिघल जाए तो बन निकल लीजिए.
- हो गया आपका पिज्जा तैयार, खुद भी खाएं और बच्चे को भी खिलाएं.
ये भी पढ़ें: धोखाधड़ी करने वाले को 420 ही क्यों कहते हैं, 520 क्यों नहीं... समझिए इसके पीछे का लॉजिक
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion