Milk Benefits: ग्लोइंग स्किन से लेकर मोटापे से बचाने तक, दूध पीने के हैं कई फायदे
Milk Benefits: रोजाना कम से कम एक गिलास दूध पीना बेहतर माना जाता है. दूध पीने से हड्डियों और दांतों की मजबूती में सुधार होता है.
Milk Health Benefits: रोजाना दूध पीने के शरीर को कई फायदे मिलते हैं. आपने अपनी मां या दादी से यह जरूर सुना होगा कि "दूध पिया करो स्वस्थ रहोगे". बेशक यह सच है कि दूध के सेवन से आपके शरीर को कई मायनों में मजबूती मिलती है. दूध कैल्शियम और फॉस्फोरस का एक अच्छा सोर्स है, जो हेल्दी रहने के लिए बहुत जरूरी है. दूध को कितनी मात्रा में पीना चाहिए, इस सवाल के जवाब के लिए आपको न्यूट्रिशनिस्ट से कॉन्टैक्ट करना होगा.
हालांकि रोजाना कम से कम एक गिलास दूध पीना बेहतर माना जाता है. दूध पीने से हड्डियों और दांतों की मजबूती में सुधार होता है. अमेरिका के राष्ट्रीय आहार संबंधी दिशानिर्देशों के मुताबिक, वयस्कों को रोजाना तीन कप या 732 mL/d दूध पीना चाहिए. दूध आपके स्वास्थ्य को कई तरीके से फायदे पहुंचा सकता है.
दूध पीने के फायदे
1. कैल्शियम का बढ़िया सोर्स
डेयरी दूध के हर कप में लगभग 300 मिलीग्राम कैल्शियम होता है. कई स्वास्थ्य संगठनों ने यह सिफारिश की है कि एक व्यक्ति को रोजाना डेयरी की 2 से 3 सर्विंग्स का सेवन करना चाहिए. ये हड्डियों को पोषण तत्व देने के लिए काफी है. इतना ही नहीं, ये रोजाना 2 गिलास दूध के बराबर है.
2. मोटापे के खतरे को करता है कम
कम वसायुक्त दूध पीने से मोटापा होने की संभावना कम हो जाती है. 28 में से 18 स्टडी से मालूम चलता है कि जो बच्चे कम वसायुक्त दूध का सेवन करते हैं, उनमें मोटापे और वजन बढ़ने का खतरा 40 प्रतिशत तक कम हो जाता है.
3. हेल्दी दांत
दूध पीने से दांतों को मजबूत करने में मदद मिलती हैं और दांतों के इनेमल प्रोटेक्टेड रहते हैं. दूध का सेवन आपके दांतों को मजबूत बनाता है और स्वस्थ रखता है. दूध का न्यूट्रल पीएच बैक्टीरिया को कंट्रोल करने में मददगार साबित होता है. दूध में पाया जाने वाला फास्फोरस दांतों के इनेमल को बनाए रखने का काम करता है.
4. सीने में जलन को रोकने में मददगार
दूध के सेवन से आपको सीने में जलन की समस्या से निजात मिलती है. दूध की कुछ वैरायटीज़ सीने में जलन को कम कर सकती हैं. दूध अलग-अलग वैरायटी में आता है, जैसे पूरा दूध जिसमें 2 प्रतिशत फैट होता है. इसके अलावा, स्किम और बिना फैट वाला दूध होता है. फैट से एसिड रिफ्लक्स हो सकता है. इसलिए सबसे बढ़िया दूध ठंडा दूध होता है. क्योंकि ये एसिडिटी को कम करने में मदद करता है.
5. ग्लोइंग स्किन
कच्चा दूध आपकी स्किन को बेहतरीन चमक प्रदान करना है. कच्चे दूध में विटामिन B12, A, D, B6, बायोटिन, प्रोटीन, कैल्शियम और बाकी पोषक तत्व होते हैं. ये पोषक तत्व आपकी स्किन को पोषण देने का काम करते हैं. आप कॉटन बॉल की मदद से दूध को अपने फेस पर अप्लाई कर सकते हैं. 15 मिनट तक रखने के बाद इसे अच्छी तरह से धो लें.
ये भी पढ़ें: डार्क चॉकलेट के कई 'डार्क साइड इफेक्ट्स', प्रेंग्नेंट महिलाओं और बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक!