Monsoon Coffee Recipe's: मानसून पहले ही अपनी आमद दर्ज करा चुका है और इस बारिश के मौसम में अगर गरमा गरम चाय या कॉफी का प्याला मिल जाए तो कहना ही क्या है. जिस तरह से हम टी लवर्स की बात करते हैं जिनके लिए चाय बहुत जरूरी है, ठीक उसी तरह कॉफी लवर्स (Coffee Lovers) का जिक्र किया जाना जरूरी है. बारिश की ठंडी फुहारों और दिल खुश कर देने वाले मौसम के बीच अगर आपको आपकी पसंदीदा कॉफी मिल जाए और साथ हो कुछ क्रंची और क्रिस्पी स्नैक्स तो यकीनन मानसून का मजा दोगुना हो जाएगा. तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं 3 सुपर टेस्टी और डिलीशियस कॉफी की रेसिपी जिनके साथ आप बारिश का लुत्फ़ उठा सकते हैं.


हॉट कॉफी एंड चॉकलेट पैशन (Hot Coffee and Chocolate Passion)




इंग्रेडिएंट 



  • 2 बड़े चम्मच कॉफी

  • 1 कप गर्म दूध

  • 1 बड़ा चम्मच कोको पाउडर

  • ½ पिघली हुई चॉकलेट का बार

  • एक चुटकी दालचीनी

  • स्वाद के लिए चीनी


बनाने की रेसिपी : 

ऊपर बताई गई सभी सामग्री को मिला लें और ध्यान रखें कि कॉफी बनाते वक्त गांठ न बने. हॉट चॉकलेट मिलाने से कॉफी का टेस्ट डबल हो जाएगा. बस मिनटों में बनने वाली इस कॉफी को गरमा गर्म एंजॉय करें. 

 

मिंटी ट्विस्ट (Minty Twist)

 

इंग्रेडिएंट 



  • 1 कप फ्रेश कॉफ़ी (कॉफ़ी के दाने + गर्म पानी)

  • 1 कप दूध

  • 1 बड़ा चम्मच चीनी

  • पुदीने की 5 से 8 टहनी

  • बर्फ के 5 से 10 क्यूब


रेसिपी:

सबसे पहले पुदीना और चीनी को एक शेकर में मेश कर लें.  फिर बर्फ, कॉफी और दूध डालें. सभी इंग्रेडिएंट्स को मिलाने के लिए इसे हल्का सा हिलाएं. मिश्रण को एक गिलास में डालें और कुछ और ताज़े पुदीने की पत्तियों से गार्निश करें. बस हो गए आपकी मिंटी ट्विस्ट कॉफी तैयार.

 

कॉफी बनाना शेक विदाउट शुगर (Coffee Banana Shake Without Sugar)

 

इंग्रेडिएंट



  • 2 बड़े चम्मच कॉफी के दाने

  • 1 केला

  • 1 कप दूध

  • 1 चम्मच वनीला एक्सट्रेक्ट

  • 5 बर्फ के टुकड़े

  • कुछ चोको चिप्स, सजाने के लिए


 

रेसिपी: सभी सामग्री को ब्लेंडर में स्मूद होने तक मिलाएं. इसे एक गिलास में डालें, इसके ऊपर चॉकलेट चिप्स डालकर गार्निश करें और मिक्स कर लें. अब इस चिल्ड कोल्ड कॉफी को इंजॉय करें.

 

ये भी पढ़ें