Masala Bread Recipe: अगर आप भी खाने और खिलाने के शौकीन हैं तो यह रेसिपी आप ही के लिए है. साथ ही बहुत से खाना बनाने के शौकीन हर वेस्टेज चीज से कुछ नया बनाने की क्रिएटिविटी करते रहते हैं तो उनके लिए यह रेसिपी बेस्ट होगी. दरअसल आज हम आपको मसाला ब्रेड की रेसिपी बता रहे हैं जिसे आप बड़े ही आसानी से फ्रिज में बचे हुए ब्रेड से भी बना सकते हैं. साथ ही आपका वेस्ट प्रोडक्ट भी काम आ जाएगा. मानसून के मौसम में आप इस स्नैक(Snacks) को अपनी फेवरेट ड्रिंक के साथ ले सकते हैं. आइए जानते हैं मसाला ब्रेड बनाने की रेसिपी(Masala Bread Recipe).


मसाला ब्रेड बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
ब्रेड स्लाइस 4 स्लाइस
मक्खन 2 बड़े चम्मच
प्याज
टमाटर
पाव भाजी मसाला
लहसुन
गाजर
शिमला मिर्च
हरी मिर्च
टोमेटो कैचप
नमक


मसाला ब्रेड बनाने का तरीका
मसाला ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड के स्लाइस के छोटे छोटे टुकड़े काट कर एक बाउल में रख लें. अब एक पैन को गर्म करें और उसमें मक्खन डाल लें. मक्खन पिघलने के बाद इसमें कटा हुआ लहसुन और प्याज डालें. लहसुन और प्याज अच्छे से भून जाए तो इसमें कटी शिमला मिर्च, टमाटर और गाजर डालें. अब इस मिश्रण में नमक डालें और अच्छे से सभी चीजों को मिल लें. अब इसमें पाव भाजी मसाला और टोमैटो सॉस डालें और इसे अच्छे से पकाएं. आखिर में इसमें कटे हुए ब्रेड डालें और अच्छे से चलाएं. ब्रेड को सभी मसालों के साथ अच्छे से कोट कर लें. आखिर में गैस बंद कर दें और मानसून मौसम में अपनी फेवरेट ड्रिंक के साथ इस स्नैक्स के साथ सर्व करें.


ये भी पढ़ें: Yogurt Face Mask: इस अमेजिंग फेस मास्क से दिखेंगी जवां और खिली रहेगी त्वचा


Health Tips: आयुर्वेद के अनुसार क्यों दूध को खड़े हो कर और पानी को बैठ कर पीना चाहिए, यहां जानें वजह