Navratri 2022: नवरात्रि का पर्व चल रहा है. नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व का समापन कंजिका (कन्या) पूजन के बाद होता है. कन्या पूजन भी हर जगह अलग-अलग तिथि पर होता है. किसी के यहां ये सप्तमी तिथि तो किसी के यहां अष्टमी तिथि को होता है. वहीं, कुछ लोग पूरे नौ दिन के व्रत करने के बाद कन्या पूजन करते हैं. आप सभी जानते होंगे कि कन्या पूजन के दौरान हलवा पूड़ी का भोग लगाया जाता है. हालांकि, इस बार आप कुछ नया ट्राई कर सकती हैं. तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी डिशिज के बारे में, जो आप इस बार कन्या पूजन के दौरान उन्हें खिला सकते हैं. आइए जानते हैं-
खीर का भोग
किसी भी पूजा में खीर को बनाना अच्छा होता है. खीर टेस्टी होने के साथ-साथ भोग लगाने के लिए अच्छा ऑप्शन है. इसलिए आप इस बार कन्या पूजन के दौरान खीर बना सकते हैं. माता को भोग लगाने के बाद आप कन्याओं को भी खीर खिलाएं, ये उन्हें बहुत पसंद आएगी.
बादाम का हलवा
बादाम का हलवा भी भोग के लिए ट्राई किया जा सकता है. ये खाने में जितना टेस्टी होता है, हेल्थ के लिए भी उतना ही फायदेमंद होता है. इस नवरात्रि पर कन्या पूजन के दौरान हर बार वाला सूजी का हलवा न बनाकर बादाम का हलवा ट्राई करें.
जलेबी
बच्चियों को जलेबियां भी बहुत पसंद होती हैं, तो अगर आप कुछ मीठे के साथ-साथ कन्याओं की पसंद को ध्यान रखते हुए कुछ बनाना चाहती हैं, तो जलेबी बेस्ट ऑप्शन है. जलेबी का बनाना भी बहुत आसान है, जिन्हें एक घंटे के अंदर तैयार किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
कब्ज होने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय, दूर होगी समस्या
दातर युवा नहीं जानते भोजन से जुड़ी ये बात, क्या आपको पता है?