Navratri Special Food: सनातन धर्म के फेस्टिव सीजन का श्री गणेश हो चुका है. गणेश विसर्जन होते ही पित्र पक्ष 2022 की शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही नवरात्रि (Navratri 2022) भी शुरू होने वाली है. नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा आराधना की जाती है और ज्यादातर हिंदू व्रत रखते हैं. ऐसे में हर दिन घरों में व्रत के लिए कुछ ना कुछ अलग और स्वादिष्ट फलाहार बनाए जाते हैं. वही ज्यादातर लोग करियर और जॉब के चलते घर से बाहर दिल्ली (Delhi) में रहते हैं. ऐसे में व्रत के समय में फल खाने के अलावा उनके पास कोई और ऑप्शन नहीं रहता. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बाहर का खाना नहीं खाते और घर पर भी कभी-कभी फलाहार नहीं बनाना चाहते. ऐसे लोगों के लिए कई बेस्ट ऑप्शन हैं. आपको बता दें कि दिल्ली के कुछ ऐसे रेस्टोरेंट भी हैं, जहां नवरात्रि की स्पेशल थाली (Navratri Special Thali) मिलती है...

 

सात्विक रेस्तरां

सात्विक दिल्ली के शानदार शाकाहारी रेस्तरां में से एक माना जाता है. यहां आपको कई तरह के खाने की वैरायटी मिलती है. वहीं, नवरात्रि की स्पेशल थाली में आपको बहुत कुछ मिलता है. इस थाली में आपको सिंघाड़े की सब्जी, साबूदाने की खीर, आलू जीरा जैसे कई व्यंजनों का स्वाद चखने के लिए मिलते हैं. वहीं, आप यहां पर शांत माहौल में बैठकर खाना खा सकते हैं. यह रेस्टोरेंट दोपहर 12 बजे से रात के 11 बजे तक ओपन रहता है. पता है- साकेत जिला केंद्र सेक्टर 6 पुष्प विहार.

 

पंजाब ग्रिल 

पंजाब ग्रिल में यूं तो आपको कई तरह के टेस्टी आइटम मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप नवरात्रि में यहां फलाहार खाना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है. यहां नवरात्रि की थाली में आपको राजगिरा की पूरी, सामा के चावल, चिरौंजी की दाल, दही वाले आलू, कद्दू की सब्जी और खस्ता अरबी चाट जैसे कई व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा. इसके खुलने का समय है सुबह 11 से रात 11:30 बजे तक. पंजाब ग्रिल का पता है-खान मार्केट, जनपद, सिटी वॉक  

 

मोजेक रेस्तरां 

मोजेक रेस्तरां आपको काफी पसंद आएगा, क्योंकि नोएडा के पास स्थित ये रेस्टोरेंट आपके बजट में भी एक दम फिट बैठेगा. यहां आपको फेस्टिवल मेन्यू अलग से मिलेगा. नवरात्रि में आपको तंदूर फ्रूट चाट प्लेटर, शकरकंदी चाट, साबूदाना, काजू कटलेट के अलावा कच्चे केले के कोफ्ते जैसे कई टेस्टी व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा. इसके अलावा यहां की थाली में आपको सीताफल का हलवा और मखाने की खीर भी दी जाती है. एक बार इस जगह पर को एक्सप्लोर जरूर करें यह रेस्टोरेंट आपको जरूर पसंद आएगा. इस रेस्टोरेंट के खुलने का समय सुबह 7 से 10:30 बजे तक और दोपहर 12 बजे से रात 2 बजे तक. पता है- क्राउन प्लाजा, नोएडा और रोहिणी

 

ये भी पढ़ें