सावन सोमवार के व्रत में लौकी से बनाएं पौष्टिक और स्वादिष्ट फलाहार, नोट करें लौकी के हलवे की रेसिपी
सावन सोमवार के व्रत में पूरा दिन बिना अनाज खाए फलाहार किया जाता है. अगर आप भी व्रत रख रहे हैं तो फलाहार में कुछ ऐसा बना सकते हैं जो सात्विक होने के साथ-साथ आपको पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रखे.
![सावन सोमवार के व्रत में लौकी से बनाएं पौष्टिक और स्वादिष्ट फलाहार, नोट करें लौकी के हलवे की रेसिपी Note down the recipe of Sawan Somvar 2023 Vrat Recipe Lauki Ke Halwa सावन सोमवार के व्रत में लौकी से बनाएं पौष्टिक और स्वादिष्ट फलाहार, नोट करें लौकी के हलवे की रेसिपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/08fe820336655e4ed66bdd82089946a21689683144999506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lauki Ka Halwa :सावन का महीना चल रहा है. 2 सावन सोमवार बीत चुके हैं. इन दिनों पूरे देश में भक्त भोलेनाथ की पूजा आराधना में जुटे हुए हैं. इसके अलावा भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए विधिवत पूजा अर्चना करने के साथ ही कठोर व्रत भी रख रहे हैं. सावन सोमवार के व्रत में पूरा दिन बिना अनाज खाए फलाहार किया जाता है. अगर आप भी सावन सोमवार के व्रत रख रहे हैं तो फलाहार में कुछ ऐसा बना सकते हैं जो सात्विक होने के साथ-साथ आपको पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रखे. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं सावन सोमवार व्रत के लिए लौकी के हलवे की रेसिपी. लौकी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है और लौकी का हलवा उतना ही ज्यादा टेस्टी. तो चलिए जानते हैं रेसिपी.
लौकी का हलवा बनाने के ingredients
- 250 ग्राम लौकी
- 2 टेबलस्पून घी
- 90 ग्राम शक्कर
- 250 मि.ली. दूध
- 50 ग्राम मावा
- 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
- बादाम, काजू और पिस्ता
कैसे बनाएं लौकी का हलवा
सावन सोमवार के व्रत में लौकी का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को छीलकर और अच्छे से धोकर उसे कद्दूकस कर लें. अब एक कढ़ाई गैस पर रखें और गर्म होने दें. अब इसमें शुद्ध घी डालें. घी गर्म हो जाने पर इसमें कद्दूकस की हुई लौकी डालें और अच्छे से इसे भूनें. लौकी का पानी थोड़ा सूखने लगे तब उसमें दूध डालें और पकने दें. दूध सूखने लगे तब इसमें मावा और चीनी डालें और अच्छे से मिक्स करें. अब इसमें बारीक कटे बादाम, काजू और पिस्ता डालें. फ्लेवर के लिए इलायची कूट कर डालें और सभी को साथ में मिक्स करें. लौकी का हलवा तैयार है. इस लौकी के हलवे को आप व्रत में फलाहार के रूप में खा सकते हैं. इससे आप दिनभर एनर्जेटिक महसूस करेंगे.
यह भी पढ़ें
दिनभर कंफ्यूज रहना भी एक तरह की बीमारी, जानें क्या है ADHD, ये क्यों खतरनाक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)