Biryani ATM: अब तक आपने एटीएम मशीन से पैसे निकाले होंगे, लेकिन अब आप एटीएम मशीन से लजीज बिरयानी भी निकाल सकते हैं. चौंकिए नहीं ये कोई मजाक नहीं बल्कि सच है. भारत में बिरयानी की पहली वेंडिंग मशीन आ गई है. चेन्नई के कोलत्तूर में इस तरह की पहल की गई है. यहां पर एक स्टार्टअप ने ऐसा अनोखा एटीएम लगाया है जिससे पैसे नहीं गरमा-गरम बिरयानी निकलती है.ये टेकआउट आउटलेट बाई बीतू कल्याणम ने स्थापित किया है.फूडलवर अब आधुनिक तकनीक से गरमा-गर्म बिरयानी का लुत्फ उठा सकते हैं.
कैसे काम करता है ये वेंडिंग मशीन
बता दें कि इस नए आउटलेट में अभी 4 बिरयानी वेंडिंग मशीन लगाए गए हैं. बिरयानी लेने के लिए आपको 32 इंच की स्क्रीन दिखाई देगी. इसमें पूरा मेन्यूस सेट है. आप यहां से अपने पसंद की बिरयानी चुन सकेंगे और उसके बाद क्यूआर कोड स्कैन करके या कार्ड के जरिए भी भुगतान कर सकेंगे. यहां आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालना होता है. इसके बाद आपका ऑर्डर प्रोसेस होना शुरू हो जाता है.स्क्रीन पर काउंटडाउन शुरु हो जाता है और कुछ ही देर के बाद आपकी बिरयानी आपके सामने हाजिर हो जाएगी, जिसे आपको खुद ही रिसीव करना होगा.वहीं ये बिरयानी एटीएम इतना ज्यादा लोगों को लुभा रहा है कि अब ये इसके 12 आउटलेट जल्द ही शहर के दूसरे जगहों पर खोलने की योजना बनाई जा रही है.
इंस्टाग्राम पर food Vettai अकाउंट से इस एटीएम मशीन की वीडियो शेयर की गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये बिरयानी एटीएम काम करता है.ये ठीक उसी तरह है जैसे आप घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर के लिए अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं. लोगों को ये आईडिया इतना पसंद आ रहा है कि लोग यहां पर जाकर इसका एक्सपीरियंस ले रहे हैं
स्पेशल तरीके से तैयार की जाती है बिरयानी
आपको बता दें कि चेन्नई में खुले इस रेस्टोरेंट में ऑथेंटिक प्रीमियम वेडिंग स्टाइल की बिरयानी परोसी जाती है. इसके अलावा कंपनी यह भी दावा करती है कि खाना गैस पर नहीं बल्कि कोयले और लकड़ी पर बनाई जाती है, जिस वजह से इसकी खुशबू काफी अलग होती है. आपको ये भी बता दें कि ये रेस्टोरेंट साल 2020 से स्पेशल बिरयानी परोस रही है. इनमें फ्रेश मीट, सब्जियां और क्लासिक बासमती चावल का इस्तेमाल किया जाता है, इसके अलावा मैन्यू में मटन पाया, इडियप्पम जैसे कई शानदार व्यंजन शामिल है.
यह भी पढ़ें- Juice Benefits: हीमोग्लोबिन, एनर्जी बढ़ाने का काम करते हैं ये 5 जूस, डाइट में शामिल कर लें