Overeating Harmful Effects: ओवरईटिंग शरीर पर कैसे डालती है असर? जानिए इसके गंभीर नुकसान
Overeating Effects: ओवरईटिंग यानी जरूरत से ज्यादा खाने की आदत गंभीर रूप से बीमार कर सकती है. जानिए आपको क्यों इससे बचना चाहिए-
![Overeating Harmful Effects: ओवरईटिंग शरीर पर कैसे डालती है असर? जानिए इसके गंभीर नुकसान Overeating Harmful Effects heart disease obesity diabetes Overeating Harmful Effects: ओवरईटिंग शरीर पर कैसे डालती है असर? जानिए इसके गंभीर नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/0b998216004c110fb41a92fcca1f2b97_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Overeating Harmful Effects: ओवरईटिंग यानी जरूरत से ज्यादा खाने की आदत सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचाती है. इससे मोटापे (Obesity) की समस्या हो सकती है जिससे हृदय रोगों (Heart Disease), स्ट्रोक (Stroke) और डायबिटीज (Diabetes) का खतरा बढ़ जाता है. ओवरईटिंग (Overeating) डाइजेस्टिव सिस्टम पर असर डालती है. जानिए इसके गंभीर नुकसान-
बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा
आपका डेली कैलोरी बैलेंस इस पर निर्भर करता है कि कितनी कैलोरी आपने कंज्यूम की और कितनी कैलोरी बर्न की. जब आप जितनी कैलोरी बर्न नहीं करते, उससे ज्यादा खा लेते हैं, तो इसे कैलोरी सरप्लस कहा जाता है. आपका शरीर इस एडिशनल कैलोरी को फैट के रूप में स्टोर करने लगता है. इससे मोटापे का खतरा बढ़ जाता है, जो हृदय रोगों, स्ट्रोक और डायबिटीज के जोखिम को बढ़ा देता है.
ब्रेन फंक्शन पर असर
ओवर ईटिंग की आदत ब्रेन फंक्शन पर भी असर डालती है. कई स्टडीज में ये सामने आया है कि मोटापे की वजह से व्यस्कों के ब्रेन फंक्शन पर इसका असर पड़ा.
अपच और उल्टी आने की समस्या
जरूरत से ज्यादा खाने की आदत की वजह से उल्टी और अपच की समस्या हो सकती है. ज्यादा मात्रा में स्पाइसी और फैटी फूड खाना और सोडा जैसी चीजें पीना गैस और ब्लोटिंग की वजह भी बन सकता है. ओवर ईटिंग से डाइजेस्टिव सिस्टम पर जोर पड़ता है जिससे ये परेशानी होती है.
आलस और नींद आना
ज्यादा खाने की वजह से आपको नींद आएगी और आप थका हुआ महसूस करेंगे. ऐसा जरूरत से ज्यादा इंसुलिन प्रोडक्शन की वजह से होता है जिससे ब्लड शुगर लो हो जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें:
Papaya Dangerous Combination: पपीते के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, जहर के समान होता है असर
Beetroot Idli Recipe: चुकंदर से बनाएं लाजवाब स्वाद वाली इडली, ट्राई करें ये रेसिपी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)