ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. प्रियंका के देश-दुनिया में करोड़ों फैंस हैं. प्रियंका की फिल्म से लेकर वह क्या पहनती हैं? खाती हैं? कहां घूमने जाती है? पीसी की छोटी से छोटी और बड़ी न्यूज के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं. पीसी भी अपने फैंस को निराश नहीं करती और आए दिन सोशल मीडिया के जरिए वह देश हो या विदेश अपने सभी फैंस से जुड़ी रहती हैं.


प्रियंका चोपड़ा स्टार्टर में पीती हैं टाइगर मिल्क


हाल ही में पीसी ने फैमिली के साथ ईस्टर सेलिब्रेट करते हुए कई तस्वीरें पोस्टी की थीं. सभी तस्वीरों के बीच एक ऐसी तस्वीर पर इनके फैंस की नजर पड़ी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. और फैंस भर-भर के कमेंट भी करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, यह तस्वीर इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें डाइनिंग टेबल पर एक मेन्यू दिखाई दे रहा है. जिसमें स्टार्टर, मेनकॉर्स और सभी रेसिपी के नाम लिखें. सबसे दिलचस्प बात यह हुई हुई कि इस मेन्यू में स्टार्टर में 'टाइगर मिल्क' का नाम दिख रहा है. जिसे बाद प्रियंका के फैंस ने कॉमेंट की बारिश कर दी. 


टाइगर मिल्क बनाने के लिए इन स्टेप्स को करने फॉलो




प्रियंका के खाने की लिस्ट में टाइगर मिल्क देखकर कई लोग यह अदांजा लगा रहे हैं कि क्या प्रिंयका बाघ का दूध पीती हैं. दरअसल, ऐसा कुछ नहीं है यह खास तरह की रेसिपी है. जिसे आप आराम से घर बैठे बना सकते हैं. यह रेसिपी की सबसे अच्छी बात यह है कि भले ही इसका नाम टाइगर मिल्क हो लेकिन इसमें एक बूंद भी दूध का नहीं डाला जाता है ब्लिक यह मछली से बनाई जाती है. अब आपकी स्टार प्रिंयका चोपड़ा यह खाना खाती हैं तो कई लोगों के मन में ख्याल भी आया होगा कि हमें भी यह रेसिपी ट्राई करना चाहिए. तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको बताएंगे किस तरह से आप घर बैठे 'टाइगर मिल्क' बना सकते हैं. 


टाइगर मिल्क बनाने के लिए आपको चाहिए ये सामग्री


Ceviche फिश


नींबू


लहसन, अदरक


मिर्ची


अजमोद की पत्ती


Ceviche फिश


Ceviche फिश का बोइल पानी


1. टाइगर फिश बनाने के लिए सबसे पहले Ceviche फिश के स्किन को उतारकर साफ कर लें. इसके बाद  इसके पतले-पतले स्लाइस काट लें. इसके बाद मिर्ची और प्याज के पतले-पतले स्लाइस काट लें. इसके बाद एक ग्लास लें और उसमें नींबू का रस निकाल लें. 


2. दूसरी तरफ फिश को मिक्सर ग्राइंड में रख लें और उसमें अजमोद के डंठल और पत्ते डाल दें. साथ ही इसमें मिर्ची, लहसुन और अदरक डाल दें. ये सब डालने के बाद इसमें स्वाद अनुसार नमक डाल दें. इसके बाद नींबू का रस डाल दें. आखिर में फिश ब्रोथ (मछली के ऊबले हुए पानी) डाल दें. इसके बाद इसे 30 सेकेंड तक मिक्सर ग्राइंडर में इसे पिस लें. मिक्सर ग्राइंडर से इस पूरे जूस को बाहर निकालकर छान लें. और फिर सर्व करें. 


ये भी पढ़ें: रोज नहाते वक्त चेहरे और शरीर पर रगड़ते हैं साबुन तो हो जाएं सावधान! वरना पड़ जाएंगे लेने के देने