Homemade Sweets For Rakshabandhan: रक्षा बंधन 2022 आने ही वाला है और अभी बहुत कुछ करना बाकी है. रक्षाबंधन पर सबसे जरूरी चीज है मिठाई जिससे आप अपने भाई का मुंह मीठा करने वाली हैं. बाजारों में वैसे तो ढेर सारे वैरायटी की मिठाइयां अवेलेबल हैं लेकिन इस रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए घर पर ही स्वीट डिशेस तैयार कर सकती हैं. ये होममेड स्वीट्स भाई बहन के रिश्ते में और मिठास खोलने का काम करेंगी. तो चलिए आपको बताते हैं मिठाइयों की कुछ होममेड रेसिपीज़ जो आपके इस रक्षाबंधन को बना देंगी खास.
पाग बनाकर कराएं मुंह मीठा
पाग को कई तरह से बनाया जा सकता है. इस होममेड स्वीट्स को आप मखाने, खरबूजे के बीज, खोया, गिरी और मूंगफली मिलाकर तैयार कर सकती हैं. तो अपना यह रक्षाबंधन स्पेशल मेवा पाग के साथ सेलिब्रेट करें.
मावा खीर
बाजार से मिठाई खरीद कर लाना और घर पर अपने भाई के लिए शिद्दत से मिठाई बनाने में जमीन आसमान का अंतर होता है. इसलिए इस रक्षाबंधन आप अपने भाई की पसंद की मावा खीर बनाकर भी इस दिन को खास बना सकती हैं. मावा खीर बनाने के लिए बस मेवा, काजू, बादाम, किशमिश, चिरौंजी, गिरी, छुहारे, मखाने, दूध, शक़्कर और इलायची की जरूरत होती है. घर पर तैयार की गई है ये खीर यकीनन आपके भाई को जरूर पसंद आएगी.
मनपसंद हलवा
आप चाहें तो इस बार रक्षाबंधन पर खुद अपने हाथों से टेस्टी और हेल्दी हलवा बनाकर भी भाई का मुंह मीठा करा सकती हैं. रक्षाबंधन पर आप भाई को जिस चीज़ का हलवा पसंद है वो बना कर भी इस दिन को खास बना सकती हैं. आप चाहें तो बादाम का हलवा, मूंग दाल का हलवा, सूजी का हलवा, आटे का हलवा या फिर अंजीर का हलवा ट्राई कर सकती हैं.
आप चाहें तो इस बार रक्षाबंधन पर खुद अपने हाथों से टेस्टी और हेल्दी हलवा बनाकर भी भाई का मुंह मीठा करा सकती हैं. रक्षाबंधन पर आप भाई को जिस चीज़ का हलवा पसंद है वो बना कर भी इस दिन को खास बना सकती हैं. आप चाहें तो बादाम का हलवा, मूंग दाल का हलवा, सूजी का हलवा, आटे का हलवा या फिर अंजीर का हलवा ट्राई कर सकती हैं.
बनाएं श्रीखंड
किसी भी अच्छे काम की शुरुआत से पहले मीठा दही खिलाने की परंपरा है. शुभ करने के लिए खिलाए जाने वाले दही से आप श्रीखंड बनाकर भाई का मुंह मीठा करा सकती हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले दही से आपको सारा पानी निकाल लेना है. इसके बाद दही में इलायची, शक्कर, केसर डालकर आप आसानी से श्रीखंड बना सकती हैं mयह बनाने में जितना आसान है उतना ही डिलिशियस.
किसी भी अच्छे काम की शुरुआत से पहले मीठा दही खिलाने की परंपरा है. शुभ करने के लिए खिलाए जाने वाले दही से आप श्रीखंड बनाकर भाई का मुंह मीठा करा सकती हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले दही से आपको सारा पानी निकाल लेना है. इसके बाद दही में इलायची, शक्कर, केसर डालकर आप आसानी से श्रीखंड बना सकती हैं mयह बनाने में जितना आसान है उतना ही डिलिशियस.
बनाएं भाई का फेवरेट केक
केक खाना किसे पसंद नहीं होता तो इस साल रक्षाबंधन में आप अपने भाई के लिए उनके फेवरेट फ्लेवर का केक घर पर बना सकती हैं. आप चाहें तो रक्षाबंधन पर फ्रूट केक या फिर चॉकलेट केक तैयार कर सकती हैं. ये दोनों ही फ्लेवर ज्यादातर लोगों को पसंद होते हैं.
केक खाना किसे पसंद नहीं होता तो इस साल रक्षाबंधन में आप अपने भाई के लिए उनके फेवरेट फ्लेवर का केक घर पर बना सकती हैं. आप चाहें तो रक्षाबंधन पर फ्रूट केक या फिर चॉकलेट केक तैयार कर सकती हैं. ये दोनों ही फ्लेवर ज्यादातर लोगों को पसंद होते हैं.
ये भी पढ़ें