Raksha Bandhan 2022 Recipe Panjiri Ladoo: भाई बहन के प्यार और मजबूत रिश्ते का त्योहार है रक्षाबंधन. श्रावण मास खत्म होने के साथ रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) का त्योहार मनाया जाएगा. इस साल यह त्योहार 11 अगस्त 2022 (Raksha Bandhan 2022 Date) को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उन्हें मिठाई खिलाती है. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022 Recipe) के खास मौके पर आप अपने भाई को मार्केट की मिठाई के बजाय अपने हाथ की बनी मिठाई खिलाना चाहती हैं तो घर पर टेस्टी देसी घी के बने पंजीरी लड्डू बना सकती हैं.


यह खाने में जितना ही टेस्टी लगता है बनाने में उतना ही आसान भी होता है. इसे आप कुछ ही मिनटों में झटपट तैयार कर सकती हैं. हम आपको राखी के मौके पर आसानी पंजीरी के लड्डू (Panjiri Ladoo Recipe) की आसान रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं. इसके साथ ही इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Panjiri Ladoo Ingredients) के बारे में भी बताने वाले हैं-


पंजीरी लड्डू बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-



  • गेहूं का आटा-500 ग्राम

  • सूजी-50 ग्राम

  • सूखा नारियल-1 कप

  • मगज-1 चम्मच

  • काजू-3 से 4 चम्मच (बारीक कटा हुआ)

  • बादाम-3 से 4 चम्मच (बारीक कटा हुआ)

  • चीनी-आधा कप

  • घी-400 ग्राम

  • मखाना-आधा कप


पंजीरी लड्डू बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
1. पंजीरी लड्डू बनाने के लिए आप सबसे पहले कढ़ाई में घी डालकर उसे गर्म कर लें.
2. इसके बाद इसमें मखाना डालकर फ्राई कर लें.
3. इसके बाद इसमें आटा और सूजी डालकर इसमें ब्राउन होने तक पकाएं.
4. फिर उसमें ड्राई फ्रूट्स और मगज डालें.
5. फिर उसमें चीनी डालें.
6. इसके बाद इसे 2 से 3 मिनट चालाकर गैस बंद कर लें.
7. इसे लड्डू का शेंक देकर अपने भाई को राखी पर खिलाएं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी पर अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-


Relationship Tips: पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में होती है सीक्रेट्स छुपाने की आदत, पार्टनर से भी नहीं शेयर करतीं ये बात


Ghevar recipe: त्यौहारों के मौके पर झटपट बनाएं ब्रेड घेवर बिना झंझट बने मिनटों में, नोट करें ये आसान रेसिपी