Rakshabandhan Breakfast Recipes: अगर इस रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर आप अपनी बहन को सरप्राइज देने की सोच रहे हैं तो हम आपकी मदद करेंगे. जी बिलकुल अगर आप थोड़ा भी खाने बनाने के शौकीन हैं तो ये रेसिपीज के आइडियाज आपके जरूर काम आने वाली हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे रेसिपीज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप रक्षाबंधन के दिन अपनी बहन को खिला कर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं. तोहफे तो अपनी जगह हैं पर बहन के सामने आपका ये वाला प्यार रक्षाबंधन के त्योहार में और भी रौनक ले आएगा. आइए फिर जानते हैं इन रेसिपीज(Recipies) को.
पनीर टिक्का काठी रोल
अगर आपकी बहन टेस्टी खाने की शौकीन हैं पर डाइट को लेकर भी काफी अलर्ट रहती हैं तो आप उनके लिए पनीर टिक्का काठी रोल बना सकते हैं. आप रोल के लिए मैदे की नहीं बल्कि गेहूं की रोटी बना सकते हैं. पनीर टिक्का को बना कर इसके अंदर स्टफ करें और हरी चटनी के साथ सर्व करें. बहन को आपके हाथ की बनाई ये डिश काफी पसंद आएगी.
आलू टिक्की
स्ट्रीट फूड को लड़कियां काफी मजे लेकर खाती हैं. इसके लिए उबले आलू में धनिया, मिर्च, नमक औश्र कॉर्न फ्लोर मिलाकर इसका डो तैयार कर डिप फ्राई कर लेना है. इसमें दही, पुदीने की चटनी और इमली की चटनी डाल कर सर्व करें. इसमें आप चाहें तो उबले छोले भी डाल सकते हैं.
क्रिस्पी मोमो फ्राई
लड़कियों को मोमो काफी पसंद आते हैं. आप मोमो को स्टीम कर के इसे ऑयल लगाकर टिक्के की तरह सेंक सकते हैं. फिर इसे मेयो के अलावा लहसुन और मिर्ची वाली चटनी के साथ सर्व करें.
मैगी हक्का नुडल्स
मैगी किसे नहीं पसंद. हमारे यहां इसे अलग अलग तरीके से तैयार किया जाता है. आप इससे हक्का नूडल्स भी तैयार कर सकते हैं. पहले मैगी के नूडल्स को उबाल लें फिर सब्जियों को फ्राई करें उसमें लहसुन और अदरक का पेस्ट डालें और भूनें. अब उबले नूडल्स को डालकर सोया सॉस, नमक, मिर्च और मिर्च का पाउडर डालें. लीजिए तैयार है मैगी हक्का नूडल्स.