एक्सप्लोरर
Advertisement
Sugar Free Sweets: रक्षाबंधन पर भाई के लिए बनाएं ये शुगर फ्री मिठाइयां, सब पूछेंगे कैसे बनाई
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर अगर आप अपने रिश्तों को और भी स्पेशन बनाना चाहते हैं और उसमें थोड़ी मिठास डालना चाहते हैं तो घर पर ही हेल्दी और शुगर फ्री मिठाइयां बनाएं.
Rakshabandhan Sugar Free Sweets: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के लिए बहुत स्पेशल होता है. भाई पर प्यार लुटाने के लिए बहन वो सबकुछ करती हैं जो उनके भाई को पसंद होता है. सब कुछ होने के बावजूद यह फेस्टिवल (Festival) तब तक अधूर रहता है, जब तक उसमें बहन की बनाई किसी टेस्टी चीज की मिठास न घुल जाए लेकिन अक्सर खाने-पीने में डाइट और हेल्थ से समझौता करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी इस राखी पर कुछ स्पेशल बनाने का प्लान कर रही हैं तो यहां जानिए कुछ खास रेसिपी, जो शुगर फ्री (Sugar Free) होने के साथ-साथ हेल्दी भी है और इसे बनाना भी बेहद आसान है...
नो शुगर, बट डिलिशियस 'ड्राय फ्रूट्स स्वीट्स'
इस राखी आप अपने घर पर ही ड्राय फ्रूट्स की खास मिठाई (Dry fruit Sweets) बनाएं. ड्राय फ्रूट्स में अपनी नेचुरल मिठास होती है. इसे दूध या खोए के साथ मिक्स करके बनाया जाता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले 100-100 ग्राम बादाम, काजू, पिस्ता, अखरोट को घी में तल लें और क्रश कर लें. हल्का ठंडा होने पर 500 ग्राम खोए के साथ इसे मिला लें. मिठाई का शेप देंम अब यह तैयार हो गया है. इसे आप सर्व करें.
गुड़ में मिलेगी मिठास
रक्षा बंधन पर आप किचन में मौजूद चीजों से अच्छी-टेस्टी और शुगर फ्री मिठाई (Sugar Free Sweets) बना सकती हैं. सबसे पहले 500 ग्राम बेसन को भून लें. इसके बाद 50-50 ग्राम ड्राय फ्रूट्स और और 100 ग्राम नारियल का बूरा एक साथ मिला लें. अब हल्का ठंडा होने पर बेसन को मिक्स कर लें. गुड़ सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. 250 ग्राम गुड़ मिला कर इसे मिठाई का शेप दें और अपनों के साथ फेस्टिवल एन्जॉय करें.
खीर से खिलेंगे चेहरे
दूध और चावल से बनने वाली ये डिश हर किसी को खूब भाती है. राखी पर अगर आप हेल्दी स्वीट्स से मुंह मीठा कराने की सोच रही हैं तो खीर सबसे बेस्ट ऑप्शन है. तो अपने भाई के पसंद की खीर बनाएं और उसमें शक्कर की बजाय शुगर फ्री या स्टीविया डाल दें, मिठास बरकरार रहेगी. इसे डायबिटिक लोग भी खा सकते हैं और फेस्टिवल को खुशनुमा बना सकते हैं.
मखाना सेहत का खजाना..
मखाना स्वाद में औऱ सेहत में लाजवाब होता है. इसकी मीठी और नमकीन दोनों तरह की डिश बनाई जा सकती है. आप इसे दूध में डालकर खीर भी बना सकती हैं और ड्राई फ्रूट्स के साथ शुगर फ्री या स्टीविया मिला सकती हैं. मखाने की खीर खाने में जितनी स्वादिष्ट लगती है उतनी ही हेल्दी भी होती है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement