एक्सप्लोरर
Advertisement
Recipe: घर पर झटपट बनाएं बेसन के स्पंजी अप्पे, नोट करें रेसिपी
Appe Recipe: अगर आपको साउथ इंडियन खाना पसंद है तो ये रेसेपी आप के लिए बड़े काम की साबित हो सकती है. आप बेसन के अप्पे बड़ी आसानी से अपने घर में बना सकते है.
Besan Appe Recipe: आपने कभी न कभी ब्रेकफास्ट में अप्पे तो खाए ही होंगे. अप्पे साउथ इंडियन डिश है जो पूरे इंडिया में बड़े चाव के साथ खाई जाती है. आमतौर पर अप्पे सूजी से बनाए जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अप्पे बेसन से भी आसानी से बनाए जा सकते हैं. अगर आपको साउथ इंडियन खाना पसंद है तो ये रेसेपी आप के लिए बड़े काम की साबित हो सकती है. आप बेसन के अप्पे बड़ी आसानी से अपने घर में बना सकते है. तो चलिए जानते हैं वेरी टेस्टी एंड हेल्दी बेसन के अप्पे की ईजी रेसिपी.
अप्पे बनाने के लिए साम्रगी
- 1/2 कप बेसन
- 2 बड़े चम्मच सूजी
- 1 बारीक कटा प्याज
- 1 बारीक कटी लाल शिमला मिर्च
- 1 बारीक कटी पीली शिमला मिर्च
- 1 बारीक कटी शिमला मिर्च
- 1 बड़ा चम्मच बारीक कटी बीन्स
- 1 बारीक कटी हरी मिर्च
- बारीक कटा हरा धनिया
- 1 बड़ा चमचा
- 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच दही
- स्वादानुसार नमक
अप्पे बनाने की विधि
अप्पे बनाने के लिए सबसे पहले बेसन को दही में मिलाकर अच्छी तरह से घोल लें. इस घोल में थोड़ा सा पानी डालकर थिकनेस को कम करें और अब सभी बारीक कटी हुई सब्जियों को एक साथ बेसन के इस घोल में मिला दें. सब्जी और बेसन के घोल में नमक, लाल मिर्च पाउडर और लास्ट में इनो डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. अब नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अप्पे को सांचे में बनाएं.
- अप्पे का पैन गरम करें.
- अप्पे पैन के हर सांचे पर घोल डालें.
- गैस की धीमी आंच पर 2 मिनट के लिए अप्पे को ढक्कन से ढक दें.
- अब हर अप्पे पर थोड़ा सा तेल डालते हुए पलट दीजिये.
- कुछ देर इन्हें पकने दें फिर ये अप्पे पैन से निकालें और टोमैटो सॉस के साथ गरमागरम परोसें.
यें भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion