Makhana Bhel Easy Recipe: सावन का महीना (Sawan 2022) शुरू होने वाला है. इसे हिन्दू धर्म का सबसे पवित्र महीना माना जाता है. लोग सावन के सोमवार को व्रत रखते हैं और भगवान शिव की आराधना करते हैं. इस दिन लोग फलहार पर निर्भर करते हैं और दिन में एक समय ही खाना खाते हैं. कुछ लोग सावन के व्रत में सेंधा नमक का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप सावन के सोमवार का व्रत रखने वाले हैं तो आपको अपने खाने पीने का खास ख्याल रखना चाहिए. व्रत में अक्सर लोग मखाना खाते हैं. इसके सेवन से आप दिन भर एनर्जी से भरपूर (Food for Vrat) रहते हैं. अगर आप सावन के व्रत में सेंधा नमक का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने लिए टेस्टी मखाने का भेल (Makhana Bhel Easy Recipe) बना सकते हैं.


मखाना भेल बेहद टेस्टी और चटपटा लगता है. इसकी खास बात ये है कि यह कुछ ही मिनटों में बन जाता है. हम आपको मखाना भेल बनाने के तरीके (Makhana Bhel Recipe) के बारे में बताते हैं. इसके साथ ही इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Makhana Bhel Ingredients) के बारे में भी बता रहे हैं-


मखाना भेल बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-



  • मखाना-2 कप

  • देसी घी-2 चम्मच

  • इमली की चटनी-1 चम्मच

  • अमचूर पाउडर-1 चम्मच

  • लाल मिर्च पाउडर- 1 चुटकी

  • भुनी हुई मूंगफली-2 चम्मच

  • टमाटर-1 (बारीक कटा हुआ)

  • खीरा-1 चम्मच (बारीक कटा हुआ)

  • सेंधा नमक-स्वादानुसार


मखाना भेल बनाने का तरीका-
1. इस भेल को बनाने के लिए सबसे पहले मखाने को घी में फ्राई कर लें.
2. इसके बाद इसे एक बड़े कटोरे में डालकर उसमें नमक, अमचूर पाउडर, भुनी हुई मूंगफली डालें.
3. इसके बाद इसमें टमाटर, हरी मिर्च, इमली की चटनी को डालें.
4. इसके बाद सभी चीजें को अच्छी तरह से मिक्स करें.
5. इसके बाद इसे व्रत किए हुए लोगों को सर्व करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-


Recipe for Sawan: सावन के व्रत में खाएं साबूदाने का डोसा और चिड़वा, उपवास में नहीं होगी कमजोरी


Food for Monsoon : मॉनसून में चाय के साथ गर्मा-गर्म पनीर पकौड़े का उठाएं लुत्फ, जानें रेसिपी