Sawan Special Recipe: सावन में भोलेबाबा को पंचामृत चढ़ा कर करें प्रसन्न, जानें पंचामृत बनाने की विधि
Sawan Prasad Recipe: आज हम आपको एक और उपाय बता रहे हैं जिसके जरिए आप भोलेबाबा को सावन महीने के दौरान खुश कर सकते हैं. आइए जानते हैं पूजा के दौरान सबसे महत्व रखने वाले पंचामृत को बनाने की विधि.
Sawan Prasad Recipe: 14 जुलाई से सावन(Sawan 2022) का महीना शुरू हो चुका है. हर कोई अपने अपने तरफ से भोलेबाबा(Bhole Baba) को प्रसन्न करने में लगा हुआ है. वहीं आज हम आपको एक और उपाय बता रहे हैं जिसके जरिए आप भोलेबाबा को सावन महीने के दौरान खुश कर सकते हैं. आप सभी जानते होंगे कि भगवान की पूजा अराधना के दौरान शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाया जाता है. इतना ही इसे प्रसाद(Prasad) के रूप में इस लोगों के बीच में बांटा भी जाता है. आइए जानते हैं पूजा के दौरान सबसे महत्व रखने वाले पंचामृत(Panchamrit) को बनाने की विधि(Recipe).
पंचामृत बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
1 गिलास गाय का दूध
1 चम्मच गाय का घी
3 चम्मच शहद
मिश्री या चीनी
10 कटे हुए तुलसी के पत्ते
20 कटे हुए मखाने
ड्राई फ्रूट्स
ऐसे बनाएं पंचामृत
पंचामृत बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में दही, दूध, एक चम्मच शहद, घी और चीनी को मिलकार अच्छे से मथ लें. आप चाहें तो इस विधि को आसान करने के लिए इन सभी चीजों को मिक्सी में ब्लेंड भी कर सकते हैं. अब इसमें आप तुलसी के 10 पत्ते डालें. फिर इसमें कटे हुए मखाने और ड्राई फ्रूट्स डालें. आखिर में इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लें. लीजिए भोलेबाबा को भोग लगाने के लिए पंचामृत तैयार है.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों की सुपरमॉम बनने के लिए करें ये काम, तभी आपका बच्चा बन सकेगा ऑलराउंडर