Sawan Recipe: सावन के व्रत के लिए बनाएं केसरिया पेड़े का भोग! जानें इस आसानी रेसिपी
Kesariya Peda Recipe: इस पेड़े को बनाने में बहुत कम समय लगता है. अगर आप भी हर सोमवार व्रत रखते हैं तो इसे पेड़े की आसान रेसिपी जानें. हम आपको इसे बनाने के तरीके के बारे में बताते हैं
![Sawan Recipe: सावन के व्रत के लिए बनाएं केसरिया पेड़े का भोग! जानें इस आसानी रेसिपी Sawan Recipe 2022 Kesariya Peda Easy Recipe easy Kesariya Peda recipe at home Sawan Recipe: सावन के व्रत के लिए बनाएं केसरिया पेड़े का भोग! जानें इस आसानी रेसिपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/28/26836494fa9639203974061c74d7e26c1659006115_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kesariya Peda Easy Recipe: सावन का महीना (Sawan 2022) अपने साथ कई त्योहार लेकर आता है. इस महीने में भगवान भोलेनाथ के भक्त भगवान की विशेष आराधना करते हैं और हर सोमवार को व्रत (Somvar Vrat 2022) रखते हैं. लोग इसके लिए तरह-तरह के पकवान भी बनाते हैं. अगर आप भी सावन के व्रत में रेगुलर फलहार की चीजों को खाकर बोर हो गए हैं और कुछ स्पेशल खाना चाहते हैं तो इसके लिए आप टेस्टी केसरिया पेड़े (Kesariya Peda Recipe) बना सकते हैं.
इसे आप पूजा में भगवान को भोग भी लगा सकते हैं. इसे पेड़े को बनाने में बहुत कम समय लगता है. अगर आप भी हर सोमवार व्रत रखते हैं तो इसे पेड़े की आसान रेसिपी (Easy Recipe of Kesariya Peda Recipe) जानें. हम आपको इसे बनाने के तरीके और इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Kesariya Peda Recipe Ingredients) के बारे में बताते हैं-
केसरिया पेड़े बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
- दूध-1 लीटर
- मिल्क पाउडर-1 कप
- चीनी-आधा कप
- इलायची पाउडर-1 चम्मच
- केसर-1 चुटकी
- घी-1 चम्मच
- पिस्ता-1 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
- बादाम-1 चम्मच(बारीक कटा हुआ)
केसरिया पेड़े बनाने की विधि-
1. इस पेड़े को बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में घी डालकर उसे गर्म कर लें.
2. फिर उसमें दूध डालकर उबाला शुरू करें. इसके मिल्क पाउडर भी डालें.
3. उसके बाद इसके लगातार चलाते रहे जब तक की दूध एकदम गाढ़ा न हो जाएं.
4. इसके बाद 4 से 5 चम्मच गर्म दूध में केसर डालकर इसे दूध में मिक्स कर दें.
5. इसके बाद दूध मावे जैसे हो जाए तो इसमें चीनी और इलायची पाउडर मिक्स कर दें.
6. इसके बाद थाली में नीचे घी लगाकर पेड़े का शेप दें.
7. ऊपर से पिस्ते और बादाम से इसे सजाएं और उसे भगवान को भोग लगाकर इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Cooking Tips: घर पर तैयार करें चटपटा मिर्ची वड़ा, जानें आसान सी रेसिपी
Health: वजन घटाना है तो इस तरह खाएं आलू, नहीं होगा कोई नुकसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)