Bhog For Kanya Bhoj: हिंदू धर्म में नवरात्रि का एक अलग ही महत्व माना गया है. इस साल की शारदीय नवरात्रि कुछ ही दिनों में आने वाली है. नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान माता के 9 रूपों को पूरे विधि विधान से पूजा जाता है. यह 9 दिन बिल्कुल एक उत्सव की तरह होते है जिसमें अष्टमी और नवमीं को कन्या भोजन कराया जाता है. कन्या भोज भारतीय परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. कन्या भोजन में बच्चियों को हलवा पूड़ी खिलाया जाता है और माता को भोग लगाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते है आप मातारानी को हलवा पूड़ी के अलावा भी बहुत सी चीजों का भोग लगा सकते है. इस आर्टिकल के जरिए आपको उन चीजों के बारे में बताते है जिनका भोग आप हलवा पूड़ी के अलावा लगा सकते है.
1. बादाम का हलवा
बादाम की सेहत से जुड़े फायदे तो हम सभी जानते हैं. इन्हीं फायदों से भरपूर बादाम का हलवा आप इस नवरात्रि कन्या पूजन में कन्याओं को खिला सकते हैं. बादाम का हलवा जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही सेहतमंद भी. तो इस कन्या पूजन हलवे की जगह बादाम का हलवा खिलाएं और कन्याओं को प्रसन्न करें.
2.जलेबी
बच्चियों को जलेबियां बहुत पसंद होती हैं और यह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मिठाइयों में से भी एक है. आप चाहें तो महज आधे घंटे के अंदर घर पर ही जलेबी बना सकती हैं. तो इस बार अगर कन्या पूजन पर कन्याओं को कुछ अलग खिलाना है तो हलवे की जगह जलेबी खिला सकती हैं.
3.खीर
घर पर कोई भी पूजा हो या त्योहार खीर के बिना भोग अधूरा है. इस नवरात्रि कन्या पूजन में आप भोग के रूप में खीर बनाकर चढ़ा सकते हैं. कन्याओं को भी खीर बहुत पसंद होती है. तो इस नवरात्र आप कन्या पूजन में खीर पूड़ी भी खिला सकते हैं.
4.बर्फी
मिठाई प्रेमियों की सबसे पंडीदा मिठाई बर्फी है. यह त्योंहारों पर तो बनाई ही जाती ही है लेकिन आप इसे माता को भोग के रूप में भी चढ़ा सकते है. कन्या भोज में हलवा-पूड़ी के साथ बर्फी खिलाएंगे तो कन्याएं खुश हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें