Coconut Shikanji Easy Recipe: जून का महीना चल रहा है. ऐसे में उत्तर भारत में जबरदस्त गर्मी (Summer Season) पड़ रही है. गर्मी के मौसम में लोग खुद को ठंडा रखने के लिए कई तरह के ड्रिंक्स (Summer Drinks)  का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप कोकोनट वाटर (Coconut Water) पीना पसंद करते हैं तो इसे आप एक शानदार ट्विस्ट के साथ सर्व कर सकते हैं. गर्मियों में हम सभी नींबू शिकंजी (Nimbu Shikanji) पीना पसंद करते हैं. यह शरीर को तरलता प्रदान करता है. इसके साथ ही शरीर को ठंडा रखने में भी मदद करता है.


ऐसे में आप घर पर आसानी से हेल्दी ड्रिंक यानी कोकोनट शिकंजी (Easy Recipe of Nimbu Shikanji) बना सकते हैं. तो चलिए हम आपको नारियल शिकंजी बनाने की आसान रेसिपी और इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Nimbu Shikanji Ingredients) के बारे में बताते हैं-


नारियल शिकंजी बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-



  • नारियल पानी- 1 गिलास

  • सोडा-1 कप

  • नींबू-1

  • पिसी हुई चीनी- डेढ़ चम्मच

  • पुदीना का पत्ता- बारीक कटा हुआ

  • काला नमक-1 चुटकी


नारियल शिकंजी बनाने का तरीका-
1. नारियल शिकंजी बनाने के लिए आप सबसे पहले एक फ्रेश नारियल पानी निकाल लें.
2. इसके बाद इसमें पिसी हुई चीनी मिक्स करें.
3. इसके बाद इसमें सोडा मिलाएं.
4. इसके बाद नींबू का रस मिलाएं.
5. इसके सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें.
6. इसके बाद इसे फ्रिज में रख दें.
7. जब यह ठंडा हो जाए तो इसमें पुदीना का पत्ता और काला नमक मिक्स कर ठंडा सर्व करें.
8. आपका नारियल शिकंजी तैयार है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-


Successful Mens Quality: जिन पुरुषों की होती है ऐसी शारीरिक बनावट, वो होते हैं भाग्यशाली


Ganga Dussehra 2022: पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि और घर की सुख-समृद्धि के लिए गंगा दशहरा पर करें ये उपाय