Summer Recipe: गर्मियों में लें आइस कोल्ड कॉफी का मजा, कुछ ही मिनटों में हो जाएगा तैयार
Cold Coffee Recipe: ज्यादातर लोग कोल्ड कॉफी पीने के लिए मार्केट का रुख करते हैं. लेकिन, हम आपको आज ऐसी टिप्स बताने वाले हैं जिसे फॉलो करके आप घर पर आसानी से कोल्ड कॉफी बना सकते हैं.
Ice Cold Coffee Easy Recipe: गर्मियों के मौसम में अपना ध्यान रखना बहुत जरूरी है. मई के महीने में देश के लगभग सभी हिस्सों में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोग खुद को ठंडा रखने के लिए अलग-अलग तरह के ड्रिंक्स (Different Drinks) का सहारा ले रहे हैं. गर्मियों में सबसे ज्यादा सेवन की जाने वाली ड्रिंक्स में से एक है कोल्ड कॉफी. इसके सेवन से शरीर ठंडा तो रहता ही है. इसके साथ ही यह स्वाद में भी लाजवाब लगता है.
लेकिन, ज्यादातर लोग कोल्ड कॉफी (Cold Coffee) पीने के लिए मार्केट का रुख करते हैं. लेकिन, हम आपको आज ऐसी टिप्स बताने वाले हैं जिसे फॉलो करके आप घर पर आसानी से कोल्ड कॉफी बना सकते हैं. तो चलिए हम आपको आइस कोल्ड कॉफी की आसान रेसिपी (Ice Cold Coffee Recipe) और इससे बनाने में लगने वाली सामग्री (Ice Cold Coffee Ingredients) के बारे में बताते हैं-
आइस कोल्ड कॉफी बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
ठंडा दूध -2 कप
चीनी – 2 चम्मच
कोको पाउडर – आवश्यकतानुसार
आइस क्यूब्स – 5 से 6
गुनगुना पानी – 2 चम्मच
कॉफी – 2 चम्मच
आइस कोल्ड कॉफी बनाने का तरीका-
-आइस कोल्ड कॉफी बनाने के लिए एक कटोरी लें और उसमें कॉफी डालें.
-इसके बाद इसमें 2 चम्मच पानी मिक्स करें.
-इसके बाद इसे 10 से 15 मिनट तक मिक्स करें.
-जब कॉफी का कलर हल्का हो जाए तो मिक्स करना बंद करें.
-इसके बाद ठंडा दूध को मिक्सर में डालें.
-इसमें चीनी और कॉफी का मिक्सचर डालें.
-कुछ आइस क्यूब्स को डालें और मिक्स करें.
-इसके बाद इसे तैयार कोल्ड कॉफी को 1 घंटे के लिए फ्रिज में डालें.
-इसके बाद इसे ठंडा-ठंडा सर्व करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Aloe Vera Face Mask: धूप के कारण स्किन हो गई है टैन, एलोवेरा से बने इस फेस मास्क से करें इसे रिमूव