Summer Recipe: गर्मी के सीजन में मेहमानों को सर्व करें ठंडा Mango Mojito, जानें इसकी आसान रेसिपी
Mango Mojito Recipe: मई के महीने में मार्केट में आम आना शुरू हो गए है. ऐसे में आप वर्जिन मोजितो ड्रिंक को आम के Twist के साथ बना सकते हैं. जानते हैं इसकी आसान रेसिपी के बारे में.
Mango Mojito Easy Recipe: गर्मियों का मौसम (Summer Season) शुरू हो चुका है. इस मौसम में हर कोई खुद को ठंडा रखने के लिए कई तरह के तरकीब लगा रहा है. गर्मियों के दिन में आप किसी भी पार्टी में जाए आपको वहां वर्जिन मोजितो ड्रिंक (Virgin Mojito) जरूरत मिलेगी. कई लोगों को यह ड्रिंक इतनी पसंद होती है कि वह हर बार इसे ही ऑर्डर करते हैं. आज हम आपको वर्जिन मोजितो ड्रिंक को एक जबरदस्त Twist के साथ बनाने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं जिसे पीकर आपको मजा आ जाएगा.
मई के महीने में मार्केट में आम आना शुरू हो गए है. ऐसे में आप वर्जिन मोजितो ड्रिंक को आम के Twist के साथ बना सकते हैं. तो चलिए हम आपको मैंगो मोजितो (Mango Mojito)की आसान रेसिपी (Mango Mojito Recipe) के बारे में बताते हैं और इसे बनाने के लिए लगने वाली सामग्री के बारे में भी बता रहे हैं-
मैंगो मोजितो बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
मैंगो पल्प-1 कप
आइस के टुकड़े-जरूरत के अनुसार
पुदीना का पत्ता-15 से 20 पत्ता
नींबू का रस और स्लाइस-6 से 7
सोडा-2 बोतल
चीनी-जरूरत अनुसार
काला नमक-स्वादानुसार
मैंगो मोजितो बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
-मैंगो मोजितो बनाने के लिए सबसे पहले आम लें और उसका पल्प निकालकर रख दें.
-इसके बाद एक गिलास लें और उसके बाद इसमें नींबू के टुकड़े डालें.
-इसके बाद आप इसमें पुदीने की पत्तियां डालें.
-कुछ पत्तियों को क्रश करके डालें.
-इसके बाद इसमें नींबू का रस पुदीना का पत्ता डालें और इसमें मैंगो प्यूरी और चीनी डालें.
-इसके बाद इसमें काला नमक डालकर उसमें बर्फ के टुकड़े डालें.
-इसके बाद आप इसमें सोडा डालें.
-आपको मैंगो मोजितो तैयार है. ऊपर से पुदीना की पत्ती और नींबू से गार्निश करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Parenting Tips: बच्चे का आईक्यू बढ़ाने के लिए अपना सकते हैं यह आसान उपाय