Mango Shrikhand Easy Recipe: अप्रैल की महीना खत्म होने वाला है और मई का महीना शुरू हेने वाला है. भारत के लगभग सभी इलाकों में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोग खुद को ठंडा रखने के कई तरह की ठंडी चीजों का सेवन करते हैं.मई का महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में इस महीने में मार्केट में आम आ जाते हैं. ऐसे में मैंगो के इस सीजन में आप मैंगो श्रीखंड बना सकते हैं. मैंगो श्रीखंड (Mango Shrikhand) गर्मियों के मौसम के लिए एक शानदार रेसिपी है.
इससे खाने से आपको गर्मी भी कम लगती है और इसके साथ ही पाचन तंत्र भी बेहतर रहता है. यह एक स्वीट डिश (Dessert) है जिसे आप खाना खाने के बाद खा सकते हैं. तो चलिए हम आपको मैंगो श्रीखंड बनाने की रेसिपी (Mango Shrikhand Recipe) के बारे में बताते हैं-
मैंगो श्रीखंड बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
- आम-1
- दूध-आधा लीटर
- केसर-1 चुटकी
- हंग कर्ड-500 ग्राम
- चीनी-डेढ़ चम्मच (पीसी हुई)
- पिस्ता-2 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
- बादाम-2 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
मैंगो श्रीखंड बनाने का तरीका-
- मैंगो श्रीखंड बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पैन लें और उसमें आधा लीटर दूध डाल दें.
- इसके बाद इसमें केसर डालकर उबालें.
- जब केसर दूध में अच्छी तरह मिल जाए तो इसे ठंडा होने दें.
- इसके बाद आम का छिलका उतार कर उसे मिक्सी में चला लें.
- इसके बाद एक बड़ा कटोरा लें और उसमें चीनी, केसर दूध, दही डालें.
- इस सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर दें.
- ध्यान रखें कि दूध थोड़ा-थोड़ा करके मिक्स करें.
- इसके बाद जब यह सभी अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं तो इसके ऊपर से पिस्ता और बादाम डाल दें.
- इसके बाद इसे आप फ्रीज में डाल दें.
- 4 से 5 घंटे के बाद ठंडा श्रीखंड सर्व कर दें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Kitchen Hacks: मुंबई का बटाटा वड़ा घर पर कैसे बनाएं, ये है रेसिपी
Health Care Tips: अगर आपके काम के बीच आ रही है थकान, तो अपनाएं ये तरीके