Easy Recipe of Masala Jeera Drink: मई का महीना खत्म होने वाला है. ऐसे में गर्मी के मौसम (Summer Season) में खुद को ठंडा रखने के लिए लोग कई तरह के तरीके अपनाते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स (Health Experts) गर्मियों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह देते हैं. इससे शरीर में तरलता बनी रहती है. ऐसे तो मार्केट में कई तरह कोल्ड डिंक्स (Cold Drink Options) के ऑप्शन आते हैं जो शरीर को ठंडा रखने में मदद करते हैं. लेकिन, इन ड्रिंक्स के ज्यादा सेवन से वजन बढ़ने (Weight Gain Problem) लगता है.
अगर आप डायबिटीज के मरीज (Diabetes Patient) हैं और कुछ हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक पीना चाहते हैं तो जीरा ड्रिंक पी सकते हैं. आज हम आपको जीरा का अलग तरह का ड्रिंक बताने वाले हैं जिसका नाम है मसाला जीरा ड्रिंक (Masala Jeera Drink Recipe) . तो चलिए हम आपको मसाला जीरा ड्रिंक की आसान रेसिपी और इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Masala Jeera Drink Ingredients) के बारे में बताते हैं-
मसाला जीरा ड्रिंक रेसिपी-
जीरा पाउडर-4-5 चम्मच
पानी-3 गिलास
नींबू-1
चीनी-5 चम्मच
नमक-आधा नमक
जीरा मसाला-आधा चम्मच
चाट मसाला-स्वादानुसार
मसाला जीरा ड्रिंक बनाने की विधि-
1. मसाला जीरा ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले जीरा लें और अच्छी तरह धोकर सुखा दें.
2. इसके बाद इसे अच्छी तरह से रोस्ट करके पीसकर पाउडर बना लें
3. इसके बाद गिलास में जीरा पाउडर, नींबू का रस, जल जीरा पाउडर, चीनी मिक्स करें.
4. इसके बाद इसमें चीनी मिक्स करें.
5. ऊपर से आई क्यूब्स डालें.
6. इसके बाद सभी को अच्छी तरह से मिक्स करें.
7. आपका मसाला जीरा ड्रिंक तैयार है. इसे सर्व करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Swastik Sign: शुभ और मांगलिक कार्य इस विशेष 'निशान' के बिना मानें जाते हैं अधूरे
Astrology : इस बुरी आदत के कारण इन राशि की लड़कियों को उठानी पड़ती है कभी-कभी भयंकर परेशानी