Schezwan Chicken Easy Recipe: अगर आप नॉन वेज लवर (Non-Veg Lovers)  हैं तो हम आपके लिए एक शानदार चिकन डिश (Chicken Dish) लेकर आए हैं. इसे आप घर में वीकेंड के दिन के अलावा छोटी हाउस पार्टी (House Party) में भी बना सकते हैं. यह डिश है शेजवान चिकन (Schezwan Chicken) . बता दें कि शेजवान चिकन एक चाइनीज डिश (Chinese Dish) है जो खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है. अगर आप घर पर चाऊमीन या फ्राइड राइस (Fried Rice) बना रहे हैं तो इसके साथ आप शेजवान चिकन बना सकते हैं.


इसे बनाने के लिए आपको फ्रेश चिकन करे साथ कई तरह के सॉस और मसाले का इस्तेमाल किया जाता है. यह डिश बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी बेहद पसंद आएगी. तो चलिए हम आपको शेजवान चिकन बनाने के लिए जरूरी सामग्री और बनाने के तरीके (Schezwan Chicken Easy Recipe) के बारे में बताते हैं-


शेजवान चिकन बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
चिकन-आधा किलो
लहसुन - 1 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
अदरक-1 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
हरी प्याज-1 चम्मच (बारीक कटी हुई)
तेल-जरूरत अनुसार
कॉर्नफ्लार-आधा कप
नमक-स्वादानुसार
सूखा मसाला पाउडर-आधा चम्मच
लाल मिर्च-7-8 मिर्च
मिर्च-1 बारीक कटी हुई


सॉस के बनाने के लिए चाहिए-
चिकन स्टॉक-100 mL
तिल का तेल-1/2 चम्मच
सिरका-1 चम्मच
रम- 1 चम्मच
सूखा मसाला पाउडर-आधा चम्मच
चीनी-2 चम्मच
सोया सॉस-1 चम्मच
काली मिर्च पाउडर-आधा चम्मच
कॉर्नफ्लार-2 चम्मच


शेजवान चिकन बनाने की विधि-
-शेजवान चिकन बनाने के लिए सबसे पहले चिकन लें और उसे अच्छी तरह से धो दें.
-इसके बाद इसे कॉर्नफ्लार, नमक, सूखा मसाला डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें.
-इसके बाद एक पैन में तेल डालकर चिकन को फ्राई कर लें.
-इसके बाद जब यह गोल्डन ब्राउन हो जाएं तो इसे निकाल लें.
-इसके बाद पैन में तेल डालें और उसमें लहसुन, अदरक, प्याज और मिर्च डालें.
-इसके बाद इसे 1 मिनट पकाएं.
-अब इसमें चिकन स्टॉक डालें और 2 मिनट पकाएं.
-इसके बाद इसमें सॉस डालें.
-इसके बाद इसे गाढ़ा होने दें. इसमें शेजवान मसाला भी मिक्स करें.
-इसके बाद इसमें चिकन डाल दें.इसमें नमक डालें.
-आपका शेजवान चिकन तैयार हैं.
-इसे फ्राइड राइस या चाउमीन के साथ सर्व करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-


Summer Recipe: इस समर सीजन घर पर बनाएं टेस्टी फालूदा, जानें इसकी आसान रेसिपी


Eid-Ul-Fitr 2022: आज मनाई जा रही है ईद, जानें इस त्योहार को मनाने के पीछे कारण और तरीका