Litchi Drinks Recipe: गर्मियों में लीची से बनाएं ये 2 रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स, जानें रेसिपी
Litchi Drinks: गर्मियों में कुछ रिफ्रेशिंग पीना चाहते हैं, तो लीची से बनी ये लाजवाब ड्रिंक्स ट्राई कर सकते हैं. जानिए बनाने का तरीका-
Refreshing Litchi Drinks Recipe: गर्मी से राहत पाने के लिए रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स पीना चाहते हैं, तो लीची से बनी ये ड्रिंक्स पी सकते हैं. आमतौर पर लोग सिर्फ लीची का जूस बनाकर पीते हैं, लेकिन कुछ समर ड्रिंक्स में आप लीची के साथ दूसरे फल भी मिला सकते हैं. इसका स्वाद लाजवाब होगा.
लीची रोज़ सिरप ड्रिंक
सामग्री
लीची- 10-12 पीस
नारियल की मलाई
नारियल पानी- आवश्यकता अनुसार
चीनी- 3 बड़े चम्मच
रोज़ सिरप - 3-4 बड़े चम्मच
क्रश की हुई बर्फ
बनाने का तरीका
सबसे पहले लीची को छीलकर पल्प को निकाल लें और इसे एक जार में नारियल की मलाई के साथ चॉप कर लें.
अब इसमें चीनी व नारियल पानी डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें.
इस मिश्रण को एक बाउल में डालें और इसमें थोड़ा सा रोज़ सिरप डालकर मिक्स करें.
आपकी लीची रोज़ सिरप ड्रिंक तैयार है. इसे ठंडा करके सर्व करें.
लीची वाटरमेलन ड्रिंक
सामग्री
1/2 कप तरबूज
7-8 लीची
1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
1/2 कप चीनी
10 पुदीने के पत्ते
1 छोटा चम्मच कद्दूकस किया अदरक
बर्फ के टुकड़े
बनाने का तरीका
सबसे पहले लीची को छीलकर इसका पल्प निकाल लें.
एक ब्लेंडर जार में पुदीने के पत्ते, अदरक और चीनी डालें.
अब इसमें तरबूज, नींबू का रस और लीची डालें.
सभी चीजों को अच्छे से ब्लेंड करें. इस मिश्रण को एक बाउल में डालें.
इसे मिला लें और फिर ग्लास में डालकर बर्फ के टुकड़ों के साथ सर्व करें.