Swiggy in 2022: बिरयानी (Biryani) का नाम सुनते ही मुंह में पानी आना लाजमी है. आपको जानकर हैरानी होगी ज्यादातर लोगों की पसंद बिरयानी ही है. यह हम नहीं कह रहे है दरअसल, हर साल की तरह ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म स्विगी ने खुलासा किया है कि साल 2022 में बिरयानी ऐसा डिश है जो सबसे ज्यादा ऑनलाइन ऑर्डर किया गया है. बिरयानी इस साल सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले खानों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह लगातार सातवीं बार ऐसा हुआ है जब यह डिश लिस्ट में सबसे ऊपर है. स्विगी से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बिरयानी हर 2.28 सेकेंड पर ऑर्डर कि जाती है. स्विगी ने यह भी बताया कि उसने इस साल हर मिनट बिरयानी के लिए 137 ऑर्डर लिए.


इंडियन खाने के अलावा भारतीयों ने इन विदेशी खानों का भी स्वाद चखा


रिपोर्ट के मुताबिक इस साल स्विगी पर सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले खाने ये थे: चिकन बिरयानी, मसाला डोसा, चिकन फ्राइड राइस, पनीर बटर मसाला, बटर नान, वेज फ्राइड राइस, वेज बिरयानी और तंदूरी चिकन. दिलचस्प बात यह है कि स्विगी ने खुलासा किया कि ज्यादातर भारतीय ने इस बार कई नए खानों को भी एक्सप्लोर किया है. इसका नतीजा यह है कि इन इंडियन खाने के अलावा ज्यातर भारतीय ने इटैलियन पास्ता, पिज्जा, मैक्सिकन बाउल, स्पाइसी रेमन और सुशी जैसे खानों का भी ऑ र्डर किया था.रैवियोली (इतालवी) और बिंबबाप (कोरियाई) के कई पसंदीदा खानों को इंडियन ने आजमाया. 


मिठाई की लिस्ट में गुलाब जामुन सबसे ज्यादा ऑनलाइन ऑर्डर किया गया


समोसा इस साल कुल 4 मिलियन ऑर्डर के साथ 10 सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले स्नैक्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है. स्विगी पर सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले टॉप 10 स्नैक्स में समोसा, पॉपकॉर्न, पाव भाजी, फ्रेंच फ्राइज, गार्लिक ब्रेडस्टिक्स, हॉट विंग्स, टैको, क्लासिक स्टफ्ड गार्लिक ब्रेड और मिंगल्स बकेट शामिल हैं.


फूड डिलीवरी सर्विस हॉट चॉकलेट फज ने कहा मिठाइयों में 2.7 मिलियन ऑर्डर के साथ गुलाब जामुन, 1.6 मिलियन ऑर्डर के साथ रसमलाई, 1 मिलियन ऑर्डर के साथ चोको लावा केक, रसगुल्ला, चोकोचिप्स आइसक्रीम, अल्फांसो मैंगो आइसक्रीम, काजू कतली, टेंडर कोकोनट आइसक्रीम, डेथ बाय चॉकलेट है.


स्विगी ने आगे कहा- क्लाउड किचन द्वारा बेचे जाने वाले टॉप 5 खानों की लिस्ट है नॉर्थ इंडियन, चीनी/पैन एशियाई, बिरयानी, मिठाई/आइसक्रीम, बर्गर/अमेरिकन, साउथ इंडियन.


कंपनी ने यह भी कहा कि स्विगी फूड मार्केटप्लेस ने भारत के कोने-कोने में कस्टमर को सेवा दी है. ग्राहकों ने अपना पहला ऑर्डर श्रीनगर, पोर्ट ब्लेयर, मुन्नार, आइजोल, जालना, भीलवाड़ा और अन्य शहरों में दिया. पहली बार नए शहरों ने स्विगी इंस्टामार्ट पर अपने किराने का सामान मिनटों में उन तक पहुंचाने का काम किया है. 


ये भी पढ़ें: Dream Interpretation: सपने में खुला दरवाजा दिखना है किस्मत खुलने का संकेत, स्वप्नशास्त्र से जानें इसका मतलब