Child Habits : बढ़ती उम्र के बच्चे अक्सर जिद्दी होते हैं. उनका स्वभाव काफी मूडी होता है. इसलिए कई बार वे अपनी चीजों को दूसरों के साथ शेयर करना नहीं चाहते हैं. अगर आपका बच्चा इस तरह का व्यवहार कभी-कभी करे, तो इसमें कोई परेशान होने वाली बात नहीं होती है. वहीं, अगर वे हर चीज को शेयर करने में कतराते हैं, तो इसका असर उनके आगे आने वाले भविष्य पर पड़ सकता है. इसलिए माता-पिता को उन्हें शेयरिंग करने की आदत डलवाने की कोशिश करनी चाहिए. यह छोटी-छोटी बातें बच्चों के बेहतर मानसिक विकास के लिए जरूरी होता है. आइए जानते हैं बच्चों को शेयरिंग करने की आदत कैसे डालें?


बच्चों को कैसे सिखाएं शेयरिंग की आदत?



  • अगर आपके घर में दो बच्चे हैं, तो उन्हें दो अलग-अलग थाली में खाने की चीजें अलग-अलग अनुपात में दें. इसके बाद उन्हें बराबर बांटने के लिए कहें.

  • किताबों और टीवी पर ऐसी कहानियां सुनाएं और पढ़ाएं, जिसमें शेयरिंग के बारे में बताया जा रहा हो.

  • अगर आपका बच्चा कोई चीज किसी के साथ शेयर कर रहा है, तो उसकी तारीफ करें. आप प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए उन्हें छोटे-मोटे गिफ्ट्स भी दे सकते हैं. इससे उन्हें लगेगा कि वे कुछ अच्छा कर रहे हैं.

  • इसके अलावा आप किसी एनजीओं में जाकर अपने बच्चे से सामान भी बंटवा सकते हैं. इससे उनके अंदर चीजें बांटने का गुण आएगा.


शेयरिंग के फायदे?


वैसे तो शायद कई लोगों को ऐसा लगता है कि शेयरिंग की आदत किसी भी तरह से फायदेमंद नहीं होती है. अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं, तो गलत हैं. शेयरिंग की आदत से आपका बच्चा टीम वर्क सीखता है. वह दूसरों का सहयोग करना सीखता है साथ ही उसमें सीखने की स्किल्प डेवेलेप होती है. बच्चों को अच्छी सीख देकर आप उन्हें भविष्य के लिए तैयार करते हैं. जिससे वह आगे की हर चुनौतियों के लिए तैयार होता है. 


इसे भी पढ़ें - Parenting Tips: जानिए बच्चे को क्यों हो रही हैं घमौरियां, कैसे ठीक करें इसे


इसे भी पढ़ें - Kitchen Hacks: नाश्ते में बनाएं सूजी नगेट्स, बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आएंगे